६६८~ अनमोल रत्न संजय कुमार पू०मा०वि० सरसंडा, ब्लॉक- काकोरी, जनपद- लखनऊ, राज्य- उत्तर प्रदेश
🏅#अनमोल_रत्न-2024🏅
👉1- शिक्षक का नाम व पद- संजय कुमार ( सहायक अध्यापक)👉2- विद्यालय का नाम- पू०मा०वि० सरसंडा, ब्लॉक- काकोरी, जनपद- लखनऊ, राज्य- उत्तर प्रदेश
👉3- विद्यालय में नियुक्ति तिथि- 22/08/2008
👉4- विद्यालय का भौतिक परिवेश एवं भौतिक संसाधन- विद्यालय में एक प्रधानाध्यापक कक्ष, तीन कक्षा कक्ष, एक गतिविधि कक्ष, हैंड पम्प, सबमर्सिबल, टंकी रनिंग वाटर हेतु, दो छात्र शौचालय, दो छात्रा शौचालय, एक रसोई घर, मल्टीपल हैंड वॉश यूनिट, 9 पंख, 9 ट्यूबलाइट, गतिविधि कक्ष में एक स्मार्ट टीवी, कक्षा 8 में स्मार्ट बोर्ड अभी इंस्टाल होना है, खेल की सामग्री, सक्रिय पुस्तकालय गणित किट, विज्ञान किट, टी०एल०एम, ग्लोब व मैप आदि।
https://www.facebook.com/share/p/sK7a3ZWXoSdW7txb/?mibextid=oFDknk
👉5- विद्यालय में कुल शिक्षक/स्टॉफ- 3
👉6- विद्यालय में नामांकन-
2021-22 - 133
2022-23 - 122
2023-24 - 103
कोरोना की वजह से दूसरे प्रदेश के बच्चों और प्राइवेट स्कूल के बच्चों के आने से छात्र संख्या बढ़ी थी।
👉7- विद्यालय में उपस्थिति का प्रतिशत-
2021-22 - 60%
2022-23 - 65%
2023-24 - 69%
👉8- विद्यालय में 100% उपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों की औसत संख्या- 35
👉9- खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों की संख्या, वर्ष एवं विवरण-
प्रतियोगिता का नाम- खेलकूद/पिछले कई वर्षों में मेरे विद्यालय के बच्चों ने कबड्डी , रेस, लंबी कूद, खो खो आदि में ब्लॉक स्तर पर प्रतिभाग किया ।
🏅ब्लॉक स्तर- विज्ञान क्विज
छात्र संख्या वर्ष नाम. स्थान
1 2019. अजीत 3
1 2021. पारस. 1
1. 2022. आयुषी. 3
2. 2023. अंजू , दीपांशी
6. 2024. रिचा, आराधना, अंशिका, स्नेहा, मोहित, प्रिया
🏅जिला स्तर- काकोरी ट्रेन एक्शन
छात्र संख्या, वर्ष नाम. . स्थान
4. 2023. अंजू निबन्ध 1
आराधना भाषण
रिचा निबंध
मोनी. कला
🏅राज्य स्तर - Nil
छात्र/छात्रा संख्या, वर्ष एवं नाम
👉10- प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल छात्रों की संख्या, वर्ष एवं विवरण-
प्रतियोगी परीक्षा का नाम- NMMSE
छात्र की संख्या/वर्ष/नाम/ रैंक
3 2022 आयुषी . 2
जितिन 28
सुभशिनी. 37
5. 2023 अंजू गौतम . 4
पारस 7
नेहा. 17
मोनी 18
स्नेहा. 21
2. 2024 मोहित. 11
सलोनी. 32
अटल आवासीय विद्यालय मे सेलेक्शन
1. 2024. लवकुश
👉11- शिक्षक की व्यक्तिगत अनुकरणीय उपलब्धियाँ- (शोध,नवाचार , सम्मान आदि)
एनएमएमएस परीक्षा के लिए मैंने स्मार्ट टीवी का भरपूर प्रयोग किया जिसमें बच्चे रुचि ज्यादा लेते थे उसमें कम समय में ज्यादा प्रश्न हल कर पाते थे। शुरू से ही मैं बच्चों को ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराता रहा हूँ और बच्चों को उसके लिए मोटिवेट करता हूँ। मेरे विद्यालय में बच्चे मुझसे बिल्कुल फ्रेंडली रहते हैं जिससे वह अपनी हर समस्या को पूछने में झिझकते नहीं है। गणित और रिजनिंग पढ़ाने में मुझे स्वयं आनंद आता है। गणित किट और विज्ञान किट के प्रयोग से बच्चों को विषय में रुचि पैदा होती है जिससे वह अच्छा कर पाते हैं।
पिछले वर्ष NMMSE 2023 मे 5 बच्चे सेलेक्ट होने के कारण प्राचार्य सर ने मुझे पूरे प्रदेश से आये टीचर्स के साथ सम्मानित किया।
👉12- आपकी नजर में मिशन शिक्षण संवाद की शिक्षा के उत्थान, शिक्षक के सम्मान और मानवता के कल्याण में उपयोगिता-
मिशन शिक्षण संवाद से प्राप्त मैटेरियल से बच्चों को पढ़ाने में बहुत आसानी रही इससे पढ़ने में बच्चों को एक अलग सी रुचि पैदा होने लगी। प्राप्त वीडियो, पी डी एफ , स्मार्ट टीवी पर दिखाने और पढ़ाने से बच्चों की स्पीड भी बढ़ी और बच्चे सफल होते गए। पिछले तीन वर्ष में मेरे स्कूल से 10 बच्चे एनएमएमएस परीक्षा में पास हो चुके हैं और इस साल एक बच्चा अटल आवासीय परीक्षा में भी पास हुआ है। पिछले साल मुझे भी पहले बार विभाग से सम्मान मिला। 2 साल पहले एनएमएमएस परीक्षा में द्वितीय स्थान पाने वाली आयुषी ने इस बार हाईस्कूल में 86.5 % और गणित में 97/100 अंक प्राप्त किये। मेरा यह मानना है कि यह सब मिशन शिक्षण संवाद से ही संभव हो सका है।
👉13- अनमोल रत्न के रूप में शिक्षक समाज को आपका संदेश-
शिक्षक समाज के लिए मैं यह कहना चाहूंगा कि शिक्षक जितनी देर विद्यालय में रहे अपना 100% देने का प्रयास करें अगर हम इन बच्चों के लिए कुछ अच्छा करेंगे तो निश्चित ही हमारे लिए भी अच्छा ही होगा।
👉14- साभार-
श्रीमती रेखा रानी गुप्ता प्रधानाध्यापक
👉15- संकलन कर्ता- फहीम बेग
टीम मिशन शिक्षण संवाद लखनऊ उत्तर प्रदेश
Comments
Post a Comment