दैनिक शैक्षिक संकलन

#मिशन_शिक्षण_संवाद_जनपद_गोरखपुर* 

#पढ़ाई से प्रतियोगिता तक* 

⭐1️⃣⭐

दिनांक: 17/05/2024 पूर्व माध्यमिक विद्यालय डोहरिया बाजार, जंगल कौड़ियां में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा -2024 में उत्तीर्ण छात्रों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस विद्यालय से जनपद में सर्वाधिक कुल आठ छात्रों का चयन हुआ है। जनपद में प्रथम स्थान छात्र अनमोल ने प्राप्त किया है। इसके अतिरिक्त छात्र खुशनूर खातून, आफरीन, गौसिया अंजुम, रिया, अभिनन्दनी, अंजली और रणवीर परीक्षा में सफल हुए हैं।
सम्मान समारोह में उपस्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री रमेन्द्र कुमार सिंह व खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री लवकुश कुमार द्वारा परीक्षा में चयनित छात्रों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को भविष्य में  सफलता के लिए सतत् एवं कठिन परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया तथा विद्यालय के शिक्षकों को भी सम्मानित किया और इससे बेहतर परिणाम लाने की शुभकामनाएं दिया। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष श्री अजय सिंह, मंत्री श्री जनार्दन श्रीवास्तव,  युवा समाजसेवी श्री मनीष सिंह, जनपद नोडल और  एआरपी(विज्ञान)श्री संतोष कुमार राव , श्री प्रभात त्रिपाठी, संकुल के सभी प्रधानाध्यापक व अध्यापकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रभात त्रिपाठी एआरपी(गणित) ने किया।विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक श्री संजय कुमार पाण्डेय ने सभी अतिथियों के स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।

साभार:
संजय कुमार पाण्डेय 
इंचार्ज प्रधानाध्यापक 
उच्च प्राथमिक विद्यालय डोहरिया बाज़ार 
जंगल कौड़िया
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

⭐2️⃣⭐
 दिनांक 15 मई 2024 को राष्ट्रीय आय योग्यता आधारित छात्रवृति परीक्षा , नवोदय प्रवेश परीक्षा और अटल आवासीय विद्यालय परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों, उनके अभिभावकों और मार्गदर्शक अध्यापकों के सम्मान में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई भटहट द्वारा बीआरसी भटहट में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखपुर  माननीय श्री रमेंद्र कुमार सिंह जी,विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय उपाध्यक्ष /जिलाध्यक्ष श्री राजेशधर दुबे जी, प्रदेशीय मंत्री / जिलामंत्री श्री श्रीधर मिश्र जी, वित्त एवं लेखाधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार राय जी , खण्ड शिक्षा अधिकारी जंगल कौड़िया श्री लव कुश कुमार जी , जिला उपाध्यक्ष श्री अनिल कुमार पांडेय जी, एस आर जी श्री राकेश कुमार दुबे जी, श्री रमेश कुमार पांडेय जी, श्री राजीव कुमार राय जी, जिला मार्गदर्शक शिक्षक ( जिला नोडल )श्री संतोष कुमार राव जी ए आर पी जंगल कौडिया, श्री प्रवीण कुमार मिश्र जी ( राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त) , श्री आशुतोष श्रीवास्तव जी ए आर पी भारोहिया, की गरिमामई उपस्थिति में संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी भटहट कुमारी सबिस्ता परवीन द्वारा और संचालन श्री विक्रम सिंह प्रदेश अध्यक्ष अनुदेशक संघ द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में ब्लॉक मंत्री व ए आर पी हिन्दी श्री जितेन्द्र कुमार मिश्र, ए आर पी गणित श्री अवधेश कुमार, ए आर पी विज्ञान श्री विवेक श्रीवास्तव के साथ साथ अन्य गणमान्य शिक्षक व पत्रकार बंधु उपस्थित रहे। स्वागत उद्बोधन  व आभार प्रगट  ब्लॉक अध्यक्ष श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया। सभी सम्मानित अतिथियों ने उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई भटहट द्वारा आयोजित समारोह कि भूरि भूरि प्रशंसा की गई। यह आयोजन अपने आप में एक अनूठा आयोजन था जो छात्रों , उनके अभिभावकों और मार्गदर्शक अध्यापकों को विशेष रूप से सम्मानित करने के लिए आयोजित किया गया। इससे समाज में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा विकसित होगी जो आने वाले समय में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में नामांकन वृद्धि ,शिक्षण विधा उन्नयन आदि में मदद मिलेगी।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई भटहट भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों के लिए कृतसंकल्पित है ,जिससे कि विभाग, ब्लॉक और शिक्षक समाज के साथ साथ अपने छात्रों के सम्मान में अभिवृद्धि हो।

साभार:-
नरेंद्र प्रताप सिंह
ब्लॉक अध्यक्ष 
भटहट
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

⭐3️⃣⭐

बांसगांव ब्लॉक के विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हुवे छात्रों व उनके प्रतिनिधि शिक्षकों को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा सम्मानित कर उनके प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित की।

साभार:
युगेश कुमार शुक्ल 
अध्यक्ष बांसगांव/जिला संयुक्त मंत्री 
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ 
गोरखपुर
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

संकलनकर्ता
सुकीर्ति तिवारी 
मिशन शिक्षण संवाद टीम गोरखपुर।

_✏️संकलन_
*📝#टीम_मिशन_शिक्षण_संवाद।*

Comments

Total Pageviews