तम्बाकू निषेध दिवस
तम्बाकू का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक उपभोक्ता है भारत,
1987 में तंबाकू जनित बीमारियों से हुआ, ध्यान आकर्षित।
बीड़ी, चैनी, खैनी, तम्बाकू सिगरेट से फैलते हैं पेट, मुँह के कैंसर,
चबाकर मजा लेते हैं दिन भर इंसान, फिर बनती है जान पर।
है तम्बाकू जानलेवा मत लगाओ चौबीस घन्टे इसकी लत,
नहीं है तुमको इसका अंदाजा खींच ले जाएगी मौत तक।
दुनिया भर में 31 मई को लोगों को जागरूक किया जाता है,
है सेहत के लिए हानिकारक दुष्प्रभावों को बताया जाता है।
रचयिता
शालिनी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय बनी,
विकास खण्ड-अलीगंज,
जनपद-एटा।
Comments
Post a Comment