दैनिक शैक्षिक संकलन

*#मिशन_शिक्षण_संवाद_जनपद_प्रतापगढ़*
♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️

*🚆प्रतापगढ़ एक्सप्रेस🚆*


 
आज दिनाँक 16 मई 2024 को जनपद प्रतापगढ़ के परिषदीय विद्यालयों में कराई जाने वाली गतिविधियों की कुछ झलकियाँ...
♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️♻️

आज प्राथमिक विद्यालय फरेंदूपुर में कक्षा एक में स्कूल रेडीनेस के अंतर्गत क र न म वर्णों की पुनरावृत्ति के साथ ही अमात्रिक वर्णको मिलाकर शब्द बनाने की प्रक्रिया को दोहराया गया साथ ही कक्षा चार एवं पांच आकृतियों से जुड़े प्रश्नों का समझाया गया साथ ही गतिविधि आधारित टेस्ट भी लिया गया।

_🙏🏻साभार_
*श्रीमती वन्दना पटवा*
प्राथमिक विद्यालय फरेंदुपुर
कुण्डा-प्रतापगढ़।
💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠

आज उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनाही में बच्चों ने अप्रयोज्य सामग्री से क्राफ्ट वक्र के तहत विभिन्न वस्तुओं का निर्माण किया।

_🙏🏻साभार_
*श्रीमती वन्दना सिंह*
उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनाही
बाबाबेलखरनाथ धाम-प्रतापगढ़
💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠

आज उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गड़ौली में बच्चों ने टीएलएम के साथ जाना व कक्षा कक्ष संस्कृत में दिनों के नाम में विभिन्न कलाकृतियों स सजावट का कार्य भी किया।

_🙏🏻साभार_
*श्रीमती रेखा वर्मा*
उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गड़ौली
कालाकांकर-प्रतापगढ़।
💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠

आज प्राथमिक विद्यालय उतरार, बाबागंज-प्रतापगढ़ में कक्षा 3 में भाषा संदर्शिका के अनुसार तीसरे सप्ताह के तीसरे कार्यदिवस के अंतर्गत बच्चों को *र वर्ण* की पहचान कराई गई और पंखुड़ी पाठ 9 *वाराणसी की यात्रा* पाठ में से र अक्षर को खोज/पहचान कर उस पर गोला लगाने का कार्य करवाया गया।

_🙏🏻साभार_
*श्रीमती सुमन मौर्या*
प्राथमिक विद्यालय उतरार
बाबागंज-प्रतापगढ़।
💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠

आज कम्पोज़िट विद्यालय शंकरदयाल रोड़ में बच्चों को मोबाइल से दूर रखने के उद्देश्य से एक बहुत ही सुन्दर शून्य निवेश खेल कराया गया।

_🙏🏻साभार_
*श्रीमती मीनाक्षी पाण्डेय*
कम्पोज़िट विद्यालय शंकरदयाल रोड़
नगर क्षेत्र- प्रतापगढ़
💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠

आज उच्च प्राथमिक विद्यालय मल्हूपुर में बच्चों ने प्रयोगशाला का प्रयोग करते हुए कक्षा कक्ष में प्राप्त ज्ञान को पुष्ट लड़ने का कार्य किया। इससे बच्चों ने समझ का विकास हुआ।

_🙏🏻साभार_
*श्री श्याम प्रकाश मौर्य*
उच्च प्राथमिक विद्यालय मल्हूपुर
मान्धाता-प्रतापगढ़।
💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠

School Readines activities के अंतर्गत आज प्राथमिक विद्यालय हीरागंज में चरणबद्धता बीज से पौधा बनना पिक्चर कार्ड के साथ, नेचर वॉक आसपास दिखने वाली वस्तुओं के विषय में चर्चा एवं कंकड,फूल ,पत्थर, पत्ते लकड़ियां आदि इकट्ठा करना तथा नाटकीय खेल *रेल* गतिविधि कराई गई।

_🙏🏻साभार_
*श्रीमती अलका पाण्डेय*
प्राथमिक विद्यालय हीरागंज
बाबागंज-प्रतापगढ़।
💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠

*पंजा फैलाइये, पंच तत्व बताइये*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
दिनाँक- 16/05/2024

_क्षिति जल पावक गगन समीरा, पांच तत्व से बना शरीरा_

*प्राथमिक विद्यालय उतरार*
बाबागंज-प्रतापगढ़।

💁🏻‍♂️ आज दिनाँक 16 मई 2024 को प्राथमिक विद्यालय उतरार, बाबागंज, प्रतापगढ में बच्चों ने बड़े ही आकर्षक टीएलएम के माध्यम से पंच तत्व के विषय में जानकारी प्राप्त की। बच्चों ने जाना कि मानव शरीर मुख्य रूप से इन पाँच तत्वों से मिलकर बम हुआ है। औऱ ये पाँच तत्व कौन कौन से होते हैं। इन्हें आसानी से याफ रखने के उद्देश्य से एक टीएलएम का निर्माण किया गया जो कि उनके हाथ की हथेली व पंजे का ही प्रतिरूप है। औऱ बच्चों को उनके हाथ की मदद से ही इन पाँच तत्वों की जानकारी दोहरवाई गयी।

_🌹साभार_
*बबलू सोनी*
सहायक शिक्षक
*प्राथमिक विद्यालय उतरार*
बाबागंज-प्रतापगढ़।
💠💠💠💠💠💠💠💠💠💠

संकलनकर्ता
बबलू सोनी
*मिशन शिक्षण संवाद प्रतापगढ़*

_✏️संकलन_
*📝#टीम_मिशन_शिक्षण_संवाद*

Comments

Total Pageviews