काव्यांजलि
*#काव्यांजलि*
टीम # *मिशन शिक्षण संवाद* की ओर से कविताओं का नया संग्रह,
🔵🔴 *#काव्यांजलि_2221--* 🔴🔵
दिनांक- शनिवार, 01 जून, 2024~~~~~
कक्षा-6, विषय- हिन्दी
पाठ-13, भाग-01
*अमर शहीद भगत सिंह के पत्र*
अमर शहीद भगत सिंह जैसे,
वीरों ने निज जानी लुटायी।
देश की खातिर हँसते-हँसते,
अपनी जान की बाजी लगायी।।
देशद्रोह के लिए बन्द थे,
सेन्ट्रल जेल, लाहौर में।
माँ-भाई को पत्र थे लिखते,
भगत सिंह जी जेल में।।
मांँ से भेंट नहीं हो पायी,
तब समझाते हुए लिखा।
माँ को तुम समझाना भैया,
वीर पुत्र हूँ मैं उनका।।
रोने से न हासिल कुछ भी,
माँ तुम व्यर्थ में मत रोना।
साहस से लेना तुम काम,
माँ मेरी! धैर्य न तुम खोना।।
🙏🏼 *रचना-*
शिखा वर्मा (इं०प्र०अ०)
उ० प्रा० वि० स्योढ़ा
क्षेत्र- बिसवाँ, जनपद-
सीतापुर
✏️ *संकलन*
📝 *काव्यांजलि टीम,*
Comments
Post a Comment