काव्यांजलि
*#काव्यांजलि*
टीम # *मिशन शिक्षण संवाद* की ओर से कविताओं का नया संग्रह,
🔵🔴 *#काव्यांजलि_2212*🔴🔵
दिनांक- बुधवार 22 मई 2024~~~~~
विषय- हिन्दी, कक्षा- 02
पाठ- 6
*ममता का घर (भाग- 1)*
मेरा नाम है ममता,
और मगन मेरा भाई है।
मानावाला गाँव में,
हमने झोपड़ी बनायी है।।
घर की दीवारें मिट्टी की,
फूस की छत बनायी है।
फिर भी हम सब रखते,
अपने घर में बड़ी सफाई हैं।।
मगन और मैं रोज सवेरे,
दातुन कर नहाते हैं।
नाश्ता करके ड्रेस पहनकर,
विद्यालय को जाते हैं।।
माँ हमारी स्वास्थ्य केन्द्र में,
काम करने जाती हैं।
दोपहर में दाल-चावल,
सब्जी-रोटी हम खाते हैं।।
रचना-
श्रीमती पूनम गुप्ता (स०अ०))
प्रा० वि० धनीपुर, धनीपुर
जनपद अलीगढ़
✏️ *संकलन*
📝 *काव्यांजलि टीम,*
Comments
Post a Comment