सर्वनाम

कक्षा- 5
विषय- संस्कृत पीयूषम्
प्रकरण- सर्वनाम

अयम् से यह, इमौ से ये दोनों,
इमे से होता ये सभी।
एषः से यह, एतौ से ये दोनों,
एते से होता ये सभी।
सः से वह, तौ से वे दोनों,
ते से होता वे सभी।
पुल्लिंग रूप में हों प्रयोग ये,
एकवचन, द्विवचन, बहुवचन की।
एतत् से यह, एते से ये दोनों,
एतानि से होता ये सभी।
तत् से वह, ते से वे दोनों,
तानि से होता वे सभी।
नपुंसकलिंग में हों प्रयोग ये,
एकवचन, द्विवचन, बहुवचन की।
एषा से यह, एते से ये दोनों,
एताः से होता ये सभी।
सा से वह, ते से वे दोनों,
ताः से होता वे सभी।
स्त्रीलिंग में हों प्रयोग ये,
एकवचन, द्विवचन, बहुवचन की।
         
रचयिता
अरविन्द कुमार सिंह,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय धवकलगंज, 
विकास खण्ड-बड़ागाँव,
जनपद-वाराणसी।

Comments

Post a Comment

Total Pageviews