महिला सशक्तीकरण-विशेषांक 115,रुखसाना,मिर्ज़ापुर

*👩‍👩‍👧‍👧महिला सशक्तीकरण-विशेषांक 115*
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2367512580192992&id=1598220847122173

*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष और सफ़लता की कहानी*
(दिनाँक- 26 जून 2019)
नाम-रुखसाना बानो
पद- सहायक अध्यापक
विद्यालय-पू•मा•क •वि•अहरौरा,जमालपुर मिर्ज़ापुर

*सफलता एवं संघर्ष की कहानी :-*
👉
2015 में विद्यालय में सहायक अध्यापिका के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के बाद शिक्षा के क्षेत्र में मेरी ज़िंदगी का एक नया अध्याय शुरू हुआ l  ￰दृढ़ इच्छा शक्ति एवं कठिन परिश्रम  के कारण विद्यालय शिक्षण विकास कार्य में निम्नलिखित योगदान दिया ----
1-नए नामांकन हेतु अभिभावकों से संपर्क
2-शिक्षा को रुचिपूर्ण बनाने तथा गुणवत्ता सुधार हेतु विभिन्न प्रकार के T.L.M. का प्रयोग
3-कक्षा -  कक्ष वातावरण रुचिपूर्ण एवं प्रभावशाली
4-बच्चियों की आर्थिक मदद हेतु हमेशा प्रस्तुत
5-जिला स्तर पर 2018 में नारी सशक्तिकरण सम्मान से सम्मानित
6-Stir Education के अंतर्गत ऑन लाइन प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न करने पर सम्मानित । बच्चों तथा स्टाफ के सहयोग से विद्यालय एवं बच्चों के चहुमुखी विकास को लगातार प्रयासरत l

_✏संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*

Comments

Total Pageviews