मिशन शिक्षण संवाद गढ़वाल मण्डल द्वितीय सम्मेलन

मिशन_शिक्षण_संवाद_गढ़वाल_मण्डल के द्वितीय सम्मेलन में 27 शिक्षक और 27 बच्चे हुए सम्मानित🌷🏅🌷

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2366580926952824&id=1598220847122173

मिशन शिक्षण संवाद गढ़वाल मण्डल की कार्यशाला का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि #श्री_शिव_प्रसाद_खाली #अपर_शिक्षा_निदेशक_गढ़वाल_मण्डल और कार्यक्रम अध्यक्ष #श्री_दिग्विजय_सिंह_चौहान प्रदेश अध्यक्ष उ०रा०प्रा०शि० संघ उत्तराखण्ड के करकमलों से हुआ। तदुपरांत रा०प्रा० वि० अजबपुरकलाँ - 1 देहरादून के बच्चों द्वारा सरस्वती वन्दना व अतिथियों के सम्मान में स्वागत गान की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई।



कार्यशाला का संचालन करते हुए मिशन शिक्षण संवाद गढ़वाल मण्डल के संयोजक माधव सिंह नेगी व जिला संयोजक देहरादून श्रीमती विजया शर्मा जी ने सभी उपस्थित शिक्षकों और अतिथियों का स्वागत /अभिनंदन किया।
अपर शिक्षा निदेशक श्री खाली जी द्वारा शिक्षकों के द्वारा किये जा रहे इस प्रकार के प्रयासों की सराहना की गई तथा मिशन शिक्षण संवाद द्वारा की जा रही इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की गयी।
उत्तराखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिग्विजय सिंह चौहान जी ने मिशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की तथा नयी शिक्षा नीति पर भी चर्चा की। मिशन शिक्षण संवाद के राज्य संयोजक श्री लक्ष्मणसिंह मेहता जी ने मिशन के कार्यों व उद्देश्यों का परिचय कराया। उन्होंने अवगत कराया कि उत्तराखंड के प्रत्येक विकास खंड में मिशन शिक्षण संवाद समूह में आपसी साझाकरण से अपने कार्यों, नवाचारों का आदान-प्रदान करने की योजना है।
कुमाऊँ मण्डल के मण्डलीय संयोजक श्री संतोष जोशी जी ने मिशन द्वारा प्रतिदिन दी जाने वाली सामग्री पर विस्तार से जानकारी दी। सदन में श्रीमती मंजू बहुगुणा (संयोजक टिहरी) श्री राजेन्द्र प्रसाद बधाणी (संयोजक उत्तरकाशी) श्रीमती रीता सेमवाल (संयोजक पौड़ी) श्रीमती बीना मैठाणी (सह संयोजक चमोली)
श्री शिवप्रसाद भट्ट (प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाॅक अध्यक्ष जखोली) श्री विजय सिंह रावत प्र०अ० (जवाड़ी, रूद्रप्रयाग ) आदि ने विद्यालय व छात्र विकास में शिक्षकों व समाज की भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए। संचालन मण्डल संयोजक माधव सिंह नेगी ने किया।
























 घ



सम्मेलन में सम्मानित होने वाले शिक्षक /शिक्षिकाओं में से
#जनपद_रूद्रप्रयाग 1 👉श्री कान्ती प्रसाद भट्ट स०अ० रा० प्रा० वि० जैली --उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान
2👉श्रीमती ऊमा रानी नेगी स०अ० रा०प्रा०वि० डॉगी -- उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान
3👉श्री विजय सिंह रावत प्र०अ० रा० प्रा०वि० जवाड़ी --उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान
4👉श्री शिव प्रसाद भट्ट प्र०अ० रा०प्रा०वि० भुनालगाँव वि०ख० जखोली रुद्रप्रयाग
#जनपद_चमोली 5👉श्रीमती बीना मैठाणी प्र०अ० रा०क०उ०प्रा०वि० बौंला #उत्कृष्ट_शिक्षक_सम्मान
6👉श्री दिनेश सिंह जोशी रा०आ०प्रा०वि० मसोली पोखरी चमोली
7👉श्रीमती ममता डिमरी स०अ०रा०उ०प्रा० ०वि० सिमल्ट चमोली
#जनपद_टिहरी_गढवाल 8👉श्रीमती मंजू बहुगुणा स०अ० रा०उ० प्रा०वि० आमपाटा-- #अनमोल_शिक्षक_रत्न 9👉श्रीमती गीता कठैत प्र०अ० रा०प्रा०वि० नागराजाधार
#उत्कृष्ट_शिक्षक_सम्मान 10 👉श्री सुधीर बिजल्वाण स०अ०रा० प्रा०वि० पेन्दार्स-- #उत्कृष्ट_शिक्षक_सम्मान
11👉श्रीमती सुलक्षणा भट्ट स०अ०रा०उ०प्रा० वि० भिगुन -- #उत्कृष्ट_शिक्षक_सम्मान 12 👉श्रीमती आनन्द प्रभा नेगी स०अ० रा०प्रा०वि० पाब बडियार #उत्कृष्ट_शिक्षक_सम्मान 13👉श्रीमती राजेश्वरी सेमवालस अरा प्रा०वि० कुमाल्डा #उत्कृष्ट_शिक्षक_सम्मान
#जनपद_उत्तरकाशी 14👉श्री राजेन्द्र प्रसाद बधानी स०अ० रा० उ०प्रा०वि० छोटीमणि-- #अनमोल_शिक्षक_रत्न 15👉श्री राजीव सेमवाल स०अ० रा०आ० प्रा०वि० मनेरी' #उत्कृष्ट_शिक्षक_सम्मान 16👉श्रीमती सावित्री उनियाल स०अ० रा०उ० प्रा०वि० चिणाखाणी -- #उत्कृष्ट_शिक्षक_सम्मान

#जनपद_हरिद्वार 17👉श्री अनिल बर्त्वाल स०अ० रा०प्रा०वि० नारसन #उत्कृष्ट_शिक्षक_सम्मान
#जनपद_देहरादून 18👉श्री लक्ष्मीकान्त चौहान स०अ०रा०उ० प्रा०वि० अष्टि #उत्कृष्ट_शिक्षक_सम्मान
19👉श्री अरविन्द सोलंकी प्र०अ०रा० प्रा०वि० रामगढ़ #उत्कृष्ट_शिक्षक_सम्मान
20👉श्रीमती कुसुम लता प्र०अ० रा०प्रा०वि० अजबपुरकलां-1 देहरादून #उत्कृष्ट_शिक्षक_सम्मान 21👉श्रीमती रुचि पैन्यूली प्र०अ०रा०उ० प्रा०वि० विधोली #उत्कृष्ट_शिक्षक_सम्मान 22👉श्रीमती विजया शर्मा स०अ० रा० उ०प्रा० वि० सुन्दरवाला #उत्कृष्ट_शिक्षक_सम्मान 23👉श्रीमती संगीता इष्टवाल स०अ०रा० प्रा०वि०राजपुरनगर क्षेत्र- #उत्कृष्ट_शिक्षक_सम्मान
24👉 मनीषा रावत देहरादून
25👉वन्दना पाठक देहरादून
#जनपद_पौड़ी 26👉श्रीमती कुमुद धस्माना स०अ०रा०प्रा० वि०नीलकण्ठ-#उत्कृष्ट_शिक्षक_सम्मान 27👉सुनील गौड़ स०अ० रा० प्रा०वि० मलुण्ड-#उत्कृष्ट_शिक्षक_सम्मान
रा०प्रा०वि० कुमाल्डा (टिहरी) की #कु०गरिमा कक्षा-5 #कु०वर्षा कक्षा-2 को मिशन शिक्षण संवाद पर भाषण हेतु अपर शिक्षा निदेशक श्री एस पी खाली द्वारा सम्मानित किया गया.
रा०प्रा०वि० अजबपुर कलां की छात्रा
#कु०अंजली_कु०निक्की_कु०नेहा_प्रथम_कु०अन्नू_कु०नेहा_द्वितीय_कु०रेखा_कु०निशा_कु०स्वाती आदि द्वारा अतिथियों के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में लगभग 100 शिक्षक /शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम बेहद सार्थक रहा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री हेमन्त चौकियाल प्र०प्र० अ० रा०उ०प्रा०वि०डांगी गुनाऊं विकास खण्ड अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग, समस्त जिला संयोजक /संयोजिका गढ़वाल मण्डल, देहरादून की टीम, श्रीमान अपर शिक्षा निदेशक गढ़वाल मण्डल व प्रान्तीय अध्यक्ष उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद
मिशन शिक्षण संवाद गढ़वाल मण्डल उत्तराखण्ड का अगला सम्मेलन 2021 में आयोजित करने के लिए टिहरी व उत्तरकाशी जनपद को संयुक्त रूप से दायित्व सौंपा गया है।





अन्त में कार्यक्रम अध्यक्ष श्री चौहान जी के उद्बोधनोपरान्त गीत व हम शिक्षक हैं हम शिक्षा की तस्वीर बदल देंगे नामक गीत, शिक्षक प्रतिज्ञा व राष्ट्रीय गीत के साथ सभा का विसर्जन किया गया।
🙏🌹 माधव सिंह नेगी 🌹 🙏🏾
मण्डल संयोजक गढ़वाल मण्डल उत्तराखण्ड

साभारः लक्ष्मण सिंह मेहता
मिशन शिक्षण संवाद उत्तराखण्ड

मिशन शिक्षण संवाद परिवार की ओर से टीम मिशन शिक्षण संवाद उत्तराखण्ड को उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ हार्दिक शुभकामनाएँ🌷🙏🌷

Comments

Total Pageviews