योग का सहयोग
योग ही वो सहयोग है,
जिससे दुनिया निरोग है,
जुड़ते इससे जो लोग हैं,
ईश्वर संग उनका योग है।
यम, नियम, प्राणायाम, समाधि,
दूर करे ये हर इक व्याधि,
इससे न बड़ी कोई औषधि,
सींचे धरती को ये जलधि।
पतंजलि थे वो महान,
जिसने किया इसका निर्माण,
रामदेव ने दिया जो साथ,
हो गया इसका विकास,
जग में बढ़ा इसका सम्मान।
मोदी जी ने कर दिखाया,
योग का है परचम लहराया,
21 जून को पर्व बनाया,
योग दिवस को जग ने मनाया।
योग को है जिसने अपनाया,
बदल गयी उसकी सब काया,
इसकी इतनी बड़ी है माया,
वो माने जिसने अपनाया।
रचयिता
पूजा यादव,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय उदयपुर,
विकास खण्ड-हरहुआ,
जनपद-वाराणसी।
जिससे दुनिया निरोग है,
जुड़ते इससे जो लोग हैं,
ईश्वर संग उनका योग है।
यम, नियम, प्राणायाम, समाधि,
दूर करे ये हर इक व्याधि,
इससे न बड़ी कोई औषधि,
सींचे धरती को ये जलधि।
पतंजलि थे वो महान,
जिसने किया इसका निर्माण,
रामदेव ने दिया जो साथ,
हो गया इसका विकास,
जग में बढ़ा इसका सम्मान।
मोदी जी ने कर दिखाया,
योग का है परचम लहराया,
21 जून को पर्व बनाया,
योग दिवस को जग ने मनाया।
योग को है जिसने अपनाया,
बदल गयी उसकी सब काया,
इसकी इतनी बड़ी है माया,
वो माने जिसने अपनाया।
रचयिता
पूजा यादव,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय उदयपुर,
विकास खण्ड-हरहुआ,
जनपद-वाराणसी।
सामयिक और उपयोगी कविता
ReplyDeleteअत्यंत सराहनीय
ReplyDeleteअत्यंत सराहनीय
ReplyDelete