महिला सशक्तीकरण- 117,सुमेधा सिंह,देवरिया

*👩‍👩‍👧‍👧महिला सशक्तीकरण- 117*
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2369056820038568&id=1598220847122173

*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष और सफ़लता की कहानी*
(दिनाँक- 28 जून 2019)
नाम-सुमेधा सिंह
पद-सहायक अध्यापक
विद्यालय-पू मा वि नोनियाछापर ,रामपुर कारखाना,देवरिया

*सफलता एवं संघर्ष की कहानी :-*
👉
मेरी प्रथम नियुक्ति वर्तमान विद्यालय में दिनांक 22-09-2015 को विज्ञान शिक्षक के पद पर हुई थी ।
पपेट्री में मुझे राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है ।
मैंने बच्चों के अधिगम को बढ़ाने के लिये निम्नलिखित कार्य किये-
1-Working Model:-
DNA Model
Periscope
Newton Disk
लोलक
2-Model:-
Eye Model, Teeth Model,Skeleton Model,Heart Model ,Digestive and Kidney Model एवं Aeroplane का मॉडल बनाया।
Plant Cell, Animal Cell,Root and Seed Model
Elements and Compound Model का भी निर्माण कराया ।
3-Practical :-
Homogeneous and Heterogeneous Mixture
वायु में ऑक्सीजन की उपस्थिति
गर्म होने पर लोहे में प्रसार
वायु दबाव डालती है
वायु में भार होता है ।
उपरोक्त मॉडल एवं प्रयोगों द्वारा बच्चों में विज्ञान की प्रति रुझान बढ़ा और अधिगम स्तर में भी वृद्धि है।

_✏संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*

Comments

Post a Comment

Total Pageviews