जानिए एंड्राइड फोन में हिन्दी कैसे लिखें
एंड्राइड फोन पर हिन्दी में लिखने के लिए सर्वप्रथम आप अपने मोबाइल के मेन
मेन्यू में जाएँ। वहाँ जाकर आप गूगल प्ले स्टोर को ओपेन करें। देखें चित्र -
इसके बाद सर्च का ऑप्शन दबाने के बाद जो पेज खुलेगा वो कुछ ऐसा होगा -
अब गूगल हिन्दी इनपुट को डाउनलोड कर लें। उसके बाद पुन: फोन के में मेन्यू में आएँ और सैटिंग को ओपेन करें।
अब आप और नीचे जाएँगे तो आपको एक ऑप्शन मिलेगा -
Language and Input
जब आप इसे टच करेंगे तो कुछ ऐसा ऑप्शन दिखेगा -
अब आपको Google Hindi Input को टच करना है। जब आप इसे टच करेंगे तो ये चेतावनी आएगी -
आपको इसे OK करना है । इसके बाद आप जहाँ पर Samsung Keyboard लिखा है उसे टच करना है ।
( फोन की ब्रांड के अनुसार ये Sony Keyboard या ऐसा ही कुछ और लिखा हो सकता है । )
इसे टच करने पर कुछ ऐसा पेज खुलेगा -
आपको नि:संदेह
Hindi transliteration
Google Hindi Input को सेलेक्ट करना है। अब आपको पेज कुछ ऐसा दिखेगा -
अब आप मोबाइल पर किसी ऐसे स्थान पार जाएं जहाँ आपको हिन्दी लिखना हो। मान लीजिए आप message writing में गए तो आपको स्क्रीन कुछ ऐसी दिखाई देगी -
अब आप आराम से हिन्दी लिख सकते हैं और जब English में लिखना चाहें तो पुन: वो key टच करें जिस पर a=>अ लिखा है। बस अब आप मोबाइल पर हिन्दी लिख सकते हैं। मसलन आपको लिखना है -
राम तो आप कीबोर्ड पर टाइप करें Ram तो वो हिन्दी में लिख जाएगा - राम ।
हाँ कभी-कभी एक समस्या आती है। हिन्दी के कुछ बहुत कठिन शब्द फीड नहीं होते हैं। जैसे-क्षितिज । ऐसे शब्दों को लिखने का तरीका ये है कि आप स्पेस बार के बायीं ओर के दूसरे बटन को दबाएं । जिस पर ग्लोब जैसा एक चिन्ह बना होगा।
अब एक ऐसा कीबोर्ड खुल जाएगा जिस पर अक्षर हिन्दी में होंगे । अब आप जो चाहें वो शब्द लिख सकते हैं और फास्ट हिन्दी टाइपिंग के लिए पुन: ग्लोब जैसा दिखने वाला बटन दबा दें और आप पुन: तीव्रता से टाइप कर सकते हैं।
धन्यवाद ।
Comments
Post a Comment