मिशन शिक्षण संवाद
'मिशन शिक्षण संवाद' ने किया है बेसिक शिक्षा का उत्थान,
कर्मठ शिक्षकों को इस मंच से मिला है उचित सम्मान।
नवाचारों का प्रयोग कर सब बढ़ाते हैं बच्चों का ज्ञान,
बेसिक शिक्षा को सबके प्रयास से मिली है नयी पहचान।
शिक्षक अपने नवाचारों को 'मिशन' से साझा करते हैं,
जिन्हे अन्य सभी शिक्षक अपने स्कूल में लागू करते हैं।
पाठ्यसहगामी क्रियाओं को भी 'मिशन' ने अपनाया है,
योग व खेल क्षेत्र मे बच्चों को निपुण बनाया है।
कुछ शिक्षक पाठ्यक्रम पर आधारित कविताएँ लिखते हैं,
जिन्हें मिशन के 'काव्यान्जलि' स्तम्भ को समर्पित करते हैं।
बच्चे लयबद्ध रचनाओं से विषयवस्तु का ज्ञान सब पाते हैं,
'मिशन शिक्षण संवाद' की सफलता 'अभिषेक' सभी को बताते हैं।
कर्मठ शिक्षकों को इस मंच से मिला है उचित सम्मान।
नवाचारों का प्रयोग कर सब बढ़ाते हैं बच्चों का ज्ञान,
बेसिक शिक्षा को सबके प्रयास से मिली है नयी पहचान।
शिक्षक अपने नवाचारों को 'मिशन' से साझा करते हैं,
जिन्हे अन्य सभी शिक्षक अपने स्कूल में लागू करते हैं।
पाठ्यसहगामी क्रियाओं को भी 'मिशन' ने अपनाया है,
योग व खेल क्षेत्र मे बच्चों को निपुण बनाया है।
कुछ शिक्षक पाठ्यक्रम पर आधारित कविताएँ लिखते हैं,
जिन्हें मिशन के 'काव्यान्जलि' स्तम्भ को समर्पित करते हैं।
बच्चे लयबद्ध रचनाओं से विषयवस्तु का ज्ञान सब पाते हैं,
'मिशन शिक्षण संवाद' की सफलता 'अभिषेक' सभी को बताते हैं।
रचयिता
अभिषेक शुक्ला,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय लदपुरा,
विकास क्षेत्र-अमरिया,
जिला-पीलीभीत।
मो.न.9450375290

Bilkul sahi rachana hai.
ReplyDelete