अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक,111,अर्चना जायसवाल ,अयोध्या

*👩🏻‍🏫अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक*

*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष और सफ़लता की कहानी*

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2364377257173191&id=1598220847122173

*👩‍👩‍👧‍👧महिला सशक्तीकरण- 111*
(दिनाँक- 22 जून 2019)
नाम -अर्चना जायसवाल
पद -प्रधानाध्यापक
विद्यालय-प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर
शिक्षा क्षेत्र - मसौधा ,जनपद- अयोध्या    

*सफलता एवं संघर्ष की कहानी :-*
👉
मेरी प्रथम नियुक्ति सन 2009 में प्राथमिक विद्यालय बढ़नी कंचनपुर, शिक्षा क्षेत्र गौर, जनपद- बस्ती  में सहायक अध्यापक के पद पर हुई। सन 2013 के पश्चात से मैं प्राथमिक विद्यालय धमौरा,शिक्षा क्षेत्र-साऊघाट,जनपद- बस्ती में प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत थी  ।उस समय विद्यालय की छात्र संख्या तथा भौतिक परिवेश में पर्याप्त कक्षा कक्ष होने के बावजूद अनुशासन और शिक्षण स्तर शून्य था।सर्वप्रथम विद्यालय में अनुशासन और शिक्षण स्तर पर ध्यान केंद्रित करते हुए शिक्षक अभिभावक मीटिंग का आयोजन किया  जिसमें सभी अभिभावकों का सकारात्मक सहयोग प्राप्त हुआ। वर्तमान समय में अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के तहत प्राथमिक विद्यालय दौलतपुर, शिक्षा क्षेत्र- मसौधा, जनपद -अयोध्या में प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत हूं । जब मैं वर्तमान विद्यालय में कार्यभार ग्रहण की उस समय छात्र संख्या काफी न्यून थी ,लगातार अभिभावकों से सम्पर्क करके छात्र संख्या को  103 तक पहुंचाया। विद्यालय के बाह्य तथा आंतरिक परिवेश को भव्य तथा आकर्षण बनाकर जिला स्तर पर पहचान बनाई।प्रदेश स्त् रीय कार्यक्रमों में छात्रों का मार्गदर्शन कर छात्रों को प्रदेश में पहचान दिलायी तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रस्तुतिकरण पर छात्रों को प्रमाण पत्र भी प्राप्त हुआ  ।। विद्यालय में समय से शिक्षक छात्र उपस्थिति के साथ -साथ प्रार्थना सभा को रोचक बनाया, जिसके लिए प्रत्येक दिन अलग-अलग प्रार्थनाएं तथा माइक सिस्टम का प्रयोग किया गया  । शब्दकोश को बढ़ाने के लिए अंग्रेजी तथा हिंदी समाचार पत्रों का प्रतिदिन अभ्यास कराया जाने लगा। एसएमसी को गतिशील बनाया गया ।अभिभावक से संपर्क कर नियमित मासिक मीटिंग का आयोजन किया जाने लगा। प्रतिवर्ष वार्षिकोत्सव का आयोजन होने लगा। ग्रीष्मकालीन अवकाश में समर कैंप का आयोजन सदर विधायक श्री दयाराम चौधरी बस्ती के कर कमलों द्वारा प्रारंभ हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया गया। विद्यालय में बाल संसद की सक्रिय भूमिका का निर्वहन होने लगा। विद्यालय में महापुरुषो की जयंती,  पर्वों को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने लगा । बाल मेले का आयोजन विद्यालय में किया गया, जिसमें जिला अधिकारी महोदय द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।। रोटरी क्लब ग्रेटर फैजाबाद द्वारा विद्यालय में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।      28 दिसंबर 2018 को जिलाधिकारी श्री अनिल कुमार पाठक आईएएस द्वारा स्मार्ट क्लास तथा मॉडल शौचालय का शुभारंभ किया गया । विद्यालय को मात्र 6 माह में ही सतत् प्रयास द्वारा जिले स्तर पर पहचान दिलाई गई।
उपलब्धियां   --------------------------                       प्रदेश स्तरीय महोत्सव में लखनऊ के जिलाधिकारी श्री राज शेखर सर डी. एम के कर कमलों द्वारा प्रमाण पत्र की प्राप्ति।कपिलवस्तु महोत्सव में नवाचार हेतु सांसद जगदंबिका पाल द्वारा प्रमाण पत्र की प्राप्ति वर्ष 2017 में विद्यालय का चयन मॉडल विद्यालय के रूप में किया गया। मिशन शिक्षण संवाद की कार्यशाला में जिला अधिकारी तथा सीडीओ महोदया द्वारा नवाचार हेतु प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। गृहशोभा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका तथा छात्रों को प्रमाणपत्र की प्राप्तिज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्री चंद्र मोहन गर्ग सर द्वारा शिक्षण को गतिविधि आधारित तथा रोचक बनाने के लिए जिले स्तर पर प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उक्त सभी कार्यों में मेरे साथ मेरे समस्त स्टाफ का सहयोग मिला जिससे कठिन से कठिन परिस्थितियों में मार्ग प्रशस्त होता गया और विद्यालय को एक नई पहचान मिलती गई।  
*सन्देश:-*" लगन को कांटों की परवाह नहीं होती "

_✏संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*

Comments

Total Pageviews