३४२~ सुनील आनन्द (स०अ०) पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाबा की मठिया, वजीरगंज, गोण्डा
🏅 अनमोल रत्न 🏅
मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जनपद-गोण्डा से अनमोल रत्न शिक्षक भाई सुनील आनन्द जी से करा रहे हैं। जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच और समर्पित व्यवहार कुशलता से विद्यालय की छात्र संख्या 07 से 135 तक विविधतापूर्वक विविध विधियों के द्वारा पहुँचाते हुए विद्यालय को सामाजिक विश्वास का केन्द्र बना दिया है जिससे आज विद्यालय में बिना सुरक्षा के भी फूल खिलते नजर आ रहे हैं। जो हम सभी के लिए प्रेरक और अनुकरणीय है।
आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गये कुछ प्रेरक और अनुकरणीय प्रयासों को:-
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2365041713773412&id=1598220847122173
मैं सुनील आनन्द, (सहायक अध्यापक) पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाबा की मठिया, वजीरगंज, गोण्डा से।
📋सामान्य परिचय📋
मेरी नियुक्ति 10 फरवरी- 2009 में सहायक अध्यापक पद पर प्राथमिक विद्यालय माझाराठ, नवाबगंज-गोण्डा में हुई जहाँ से मेरे शिक्षण कार्य का आगाज हुआ। वहाँ के बाद मेरी पदोन्नति 1जुलाई-2013 सहायक अध्यापक के रूप में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाबा मठिया शिक्षा क्षेत्र-वजीरगंज, गोण्डा में हुई। जहाँ पर छात्र संख्या मात्र 7 थी व बगल में प्राइवेट विद्यालय चल रहा था। वहाँ बच्चे भी अधिक थे। हमारे सामने कुछ चुनौतियाँ भी थी विद्यालय का भौतिक परिवेश आकर्षक न होना व अभिभावक का विद्यालय के प्रति नकारात्मक सोच लेकिन हमने अभिभावक सम्पर्क किया अथक प्रयास से विद्यालय में खुद वाल पेंटिंग टी०एल०एम० बनाया। जिससे भौतिक परिवेश बेहतर हुआ साथ ही शिक्षण में रोचकता, नवाचार के प्रयोग से पहले वर्ष-120 नामांकन हुआ। फिर अभिभावक मीटिंग में बच्चों की शैक्षिक उपलब्धियों को देख गाँव में एक सार्थक संदेश गया। जिसका असर दूसरे वर्ष संख्या-135 व धीरे- धीरे मेहनत रंग लाई। जिसका असर रहा कि प्राइवेट विद्यालय पूर्ण रूप से बन्द हो गया। अब सर्विस वालों के बच्चे भी पढ़ रहे हैं। प्राइवेट से नाम कटाकर बच्चे आ रहे हैं। बच्चों के लिए सबसे पहले हमने साउंड सिस्टम लिया। जिससे प्रार्थना सभा बेहतर हो समाचार वाचन, सामान्य ज्ञान आदि की शुरुआत की।विद्यालय में विज्ञान लैब, कंप्यूटर क्लास, स्मार्ट क्लास की व्यवस्था मैंने खुद व समाज के सहयोग से की जिससे बच्चों में नवीन ज्ञान, प्रायोगिक ज्ञान से वैज्ञानिक सोच विकसित हो रही है मेरे बच्चे जिला विज्ञान क्लब के द्वारा आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में बेस्ट मॉडल, सामान्य ज्ञान, पोस्टर प्रतियोगिता, भाषण में कुल 5 मेडल व प्रमाण पत्र ज्वाइन डायरेक्टर ऑफ साइंस श्री एस एम प्रसाद, डी एम गोण्डा व सी डी ओ के द्वारा सम्मानित हुए साथ ही हमें भी सम्मानित किया गया।पंडित दीन दयाल शोध संस्थान के द्वारा आयोजित स्वच्छता पोस्टर प्रतियोगिता में मेरे बच्चों ने जिले में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरुष्कार प्राप्त किया साथ ही inspire award में मेरे बच्चों का चयन दो बार हो चुका है। जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में मेरे बच्चों ने 800 मीटर दौड़ में मेडल जीता, राष्ट्रीय अविष्कार अभियान में ब्लॉक व जिला में मेरे बच्चे चेक व प्रमाण पत्र सी डी ओ से प्राप्त कर अपने बाबा मठिया का नाम रोशन किया।सीतापुर में यूनीसेफ द्वारा आयोजित यंग चेंज मेकर के रूप में मेरे दो बच्चों को व हमें भी जिलाधिकारी श्रीमती शीतल वर्मा व यूनीसेफ की यस पी ओ डॉ सरिता मैम के द्वारा बाल अखबार नन्ही पाखी के लिए सम्मानित किया गया। विद्यालय भारत सरकार विपनेट के द्वारा भाभा विज्ञान क्लब में शामिल है जिससे पूरे गाँव में विद्यालय के प्रति रुझान बढ़ा बच्चों का जन्मदिन, स्टार ऑफ द डे, बाल सभा के द्वारा उनको एक बेहतर माहौल मिला। विद्यालय मॉडल मीना मंच के लिए पूरे जिले में जाना जाता है क्योंकि बालिका नामांकन सबसे अधिक है। खेल किट, लाइब्रेरी से बच्चों में शारीरिक व मानसिक विकास बेहतर हो प्रयास किया गया है। बैंच, लाइट, पंखे tlm से सुसज्जित आकर्षक वातावरण है। पपेट, थियेटर के द्वारा शिक्षण को रोचक बनाया गया। जिसके लिए जिले में विद्यालय के बच्चे जीत चुके कई पुरस्कार। विद्यालय का मासिक अखबार नन्ही पाखी व वार्षिक पत्रिका जागृति निकलती है। जिसमें बच्चों के कार्यों व उपलब्धियों को समाज देखकर सराहना करता है।अभिभावकों का सहयोग है कि बिना बाउंडरी के भी फूल पौधे लगे हुए हैं।जो बच्चे क्लास में टॉप किया एक छात्र व एक छात्रा का नामांकन खुद के पैसे से 9 वी में कराया। जिससे बच्चों में एक सार्थक कॉम्पटीशन की भावना विकसित हुई। विद्यालय में वार्षिकोत्सव में अभिभावकों का सम्मान साथ ही बच्चों को मेडल प्रमाण पत्र के साथ बड़े ही हर्ष के साथ मनाते हैं जिसमें सहायक शिक्षा निदेशक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आदि के द्वारा सभी बच्चों व अभिभावकों को सम्मानित करते हैं। जिसका असर है कि आज 10 बच्चों को गोद लिया गया है उनको पुस्तक भेंट व कॉपी भी दी गयी।बेसिक में इस बदलाव के लिये हमें जिलाधिकारी द्वारा सम्मान- 2016 में राज्य स्तरीय आई.सी.टी.पुरुष्कार माननीय संयुक्त शिक्षा निदेशक अजय सिंह जी के द्वारा 2018 में, सी मैट इलाहाबाद में जेंडर पर आधारित स्टेट लेवल वर्कशाप में डायरेक्टर श्री संजय सिन्हा द्वारा बेस्ट मॉड्यूल, tlm के लिए सम्मान, जिलाधिकारी गोण्डा के द्वारा 21 जून-12018 को योग दिवस पर सम्मान, नेचर क्लब, रेऑफ साइंस द्वारा आयोजित सेमिनार में सम्मान मिला, पर्यावरण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए भारत, नेपाल, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश के द्वारा आयोजित अन्तराष्ट्रीय सेमिनार में अन्तराष्ट्रीय गाँधी पर्यावरण योद्धा सम्मान जनकपुर नेपाल से सम्मानित, मण्डल स्तरीय नवाचार कार्यशाला में सहायक शिक्षा निदेशक द्वारा सम्मानित किया गया।यूटा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा सम्मान, स्टेट लेवल इन्नोवेटिव लर्निंग वर्कशॉप में स्टेट इन्नोवेटिव ऑफिसर श्री संदीप द्विवेदी C S T UP के द्वारा नवाचार के लिए HDFC सर्व यू पी ग्रामीण बैंक मैनेजर के द्वारा विशेष सम्मान, खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा शाने वजीरगंज की उपाधि से सम्मानित, कला क्राफ्ट स्टेट लेवल प्रतियोगिता में जिले से अकेले मेरा चयन 10 लोगों में, कहानी, आदर्श पाठ योजना, ict प्रतियोगिता के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व सहायक शिक्षा निदेशक द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय के बच्चे व शिक्षक बेहतर कार्यों के लिए और कई सम्मान प्राप्त कर चुके हैं आज मेरे विद्यालय में 135 बच्चे नामांकित हैं व बेहतर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। बाबा मठिया के इस सफलता में उच्च अधिकारियों व अभिभावकों का समय- समय पर मार्गदर्शन मिलता रहता है। जिसके लिए में उनका आभारी हूँ।
📋प्रेरक संदेश📋
हर पत्थर की तकदीर संवर सकती है, शर्त ये है कि करीने से तराशा जाए।
सादर:-सुनील आनन्द (स०अ०)
पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाबा की मठिया, वजीरगंज, गोण्डा।
संकलन:- भोला प्रसाद यादव
मिशन शिक्षण संवाद गोण्डा
नोट: मिशन शिक्षण संवाद परिवार में शामिल होने एवं अपना, अपने जनपद अथवा राज्य के आदर्श विद्यालयों का अनमोल रत्न में विवरण भेजने तथा मिशन शिक्षण संवाद से सम्बंधित शिकायत, सहयोग, सुझाव और विचार को मिशन शिक्षण संवाद के वाट्सअप नम्बर-9458278429 & 7017626809 और ई-मेल shikshansamvad@gmail.com पर भेज सकते हैं।
विमल कुमार
टीम मिशन शिक्षण संवाद
23-06-2019
मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जनपद-गोण्डा से अनमोल रत्न शिक्षक भाई सुनील आनन्द जी से करा रहे हैं। जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच और समर्पित व्यवहार कुशलता से विद्यालय की छात्र संख्या 07 से 135 तक विविधतापूर्वक विविध विधियों के द्वारा पहुँचाते हुए विद्यालय को सामाजिक विश्वास का केन्द्र बना दिया है जिससे आज विद्यालय में बिना सुरक्षा के भी फूल खिलते नजर आ रहे हैं। जो हम सभी के लिए प्रेरक और अनुकरणीय है।
आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गये कुछ प्रेरक और अनुकरणीय प्रयासों को:-
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2365041713773412&id=1598220847122173
मैं सुनील आनन्द, (सहायक अध्यापक) पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाबा की मठिया, वजीरगंज, गोण्डा से।
📋सामान्य परिचय📋
मेरी नियुक्ति 10 फरवरी- 2009 में सहायक अध्यापक पद पर प्राथमिक विद्यालय माझाराठ, नवाबगंज-गोण्डा में हुई जहाँ से मेरे शिक्षण कार्य का आगाज हुआ। वहाँ के बाद मेरी पदोन्नति 1जुलाई-2013 सहायक अध्यापक के रूप में पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाबा मठिया शिक्षा क्षेत्र-वजीरगंज, गोण्डा में हुई। जहाँ पर छात्र संख्या मात्र 7 थी व बगल में प्राइवेट विद्यालय चल रहा था। वहाँ बच्चे भी अधिक थे। हमारे सामने कुछ चुनौतियाँ भी थी विद्यालय का भौतिक परिवेश आकर्षक न होना व अभिभावक का विद्यालय के प्रति नकारात्मक सोच लेकिन हमने अभिभावक सम्पर्क किया अथक प्रयास से विद्यालय में खुद वाल पेंटिंग टी०एल०एम० बनाया। जिससे भौतिक परिवेश बेहतर हुआ साथ ही शिक्षण में रोचकता, नवाचार के प्रयोग से पहले वर्ष-120 नामांकन हुआ। फिर अभिभावक मीटिंग में बच्चों की शैक्षिक उपलब्धियों को देख गाँव में एक सार्थक संदेश गया। जिसका असर दूसरे वर्ष संख्या-135 व धीरे- धीरे मेहनत रंग लाई। जिसका असर रहा कि प्राइवेट विद्यालय पूर्ण रूप से बन्द हो गया। अब सर्विस वालों के बच्चे भी पढ़ रहे हैं। प्राइवेट से नाम कटाकर बच्चे आ रहे हैं। बच्चों के लिए सबसे पहले हमने साउंड सिस्टम लिया। जिससे प्रार्थना सभा बेहतर हो समाचार वाचन, सामान्य ज्ञान आदि की शुरुआत की।विद्यालय में विज्ञान लैब, कंप्यूटर क्लास, स्मार्ट क्लास की व्यवस्था मैंने खुद व समाज के सहयोग से की जिससे बच्चों में नवीन ज्ञान, प्रायोगिक ज्ञान से वैज्ञानिक सोच विकसित हो रही है मेरे बच्चे जिला विज्ञान क्लब के द्वारा आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में बेस्ट मॉडल, सामान्य ज्ञान, पोस्टर प्रतियोगिता, भाषण में कुल 5 मेडल व प्रमाण पत्र ज्वाइन डायरेक्टर ऑफ साइंस श्री एस एम प्रसाद, डी एम गोण्डा व सी डी ओ के द्वारा सम्मानित हुए साथ ही हमें भी सम्मानित किया गया।पंडित दीन दयाल शोध संस्थान के द्वारा आयोजित स्वच्छता पोस्टर प्रतियोगिता में मेरे बच्चों ने जिले में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरुष्कार प्राप्त किया साथ ही inspire award में मेरे बच्चों का चयन दो बार हो चुका है। जिला स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में मेरे बच्चों ने 800 मीटर दौड़ में मेडल जीता, राष्ट्रीय अविष्कार अभियान में ब्लॉक व जिला में मेरे बच्चे चेक व प्रमाण पत्र सी डी ओ से प्राप्त कर अपने बाबा मठिया का नाम रोशन किया।सीतापुर में यूनीसेफ द्वारा आयोजित यंग चेंज मेकर के रूप में मेरे दो बच्चों को व हमें भी जिलाधिकारी श्रीमती शीतल वर्मा व यूनीसेफ की यस पी ओ डॉ सरिता मैम के द्वारा बाल अखबार नन्ही पाखी के लिए सम्मानित किया गया। विद्यालय भारत सरकार विपनेट के द्वारा भाभा विज्ञान क्लब में शामिल है जिससे पूरे गाँव में विद्यालय के प्रति रुझान बढ़ा बच्चों का जन्मदिन, स्टार ऑफ द डे, बाल सभा के द्वारा उनको एक बेहतर माहौल मिला। विद्यालय मॉडल मीना मंच के लिए पूरे जिले में जाना जाता है क्योंकि बालिका नामांकन सबसे अधिक है। खेल किट, लाइब्रेरी से बच्चों में शारीरिक व मानसिक विकास बेहतर हो प्रयास किया गया है। बैंच, लाइट, पंखे tlm से सुसज्जित आकर्षक वातावरण है। पपेट, थियेटर के द्वारा शिक्षण को रोचक बनाया गया। जिसके लिए जिले में विद्यालय के बच्चे जीत चुके कई पुरस्कार। विद्यालय का मासिक अखबार नन्ही पाखी व वार्षिक पत्रिका जागृति निकलती है। जिसमें बच्चों के कार्यों व उपलब्धियों को समाज देखकर सराहना करता है।अभिभावकों का सहयोग है कि बिना बाउंडरी के भी फूल पौधे लगे हुए हैं।जो बच्चे क्लास में टॉप किया एक छात्र व एक छात्रा का नामांकन खुद के पैसे से 9 वी में कराया। जिससे बच्चों में एक सार्थक कॉम्पटीशन की भावना विकसित हुई। विद्यालय में वार्षिकोत्सव में अभिभावकों का सम्मान साथ ही बच्चों को मेडल प्रमाण पत्र के साथ बड़े ही हर्ष के साथ मनाते हैं जिसमें सहायक शिक्षा निदेशक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आदि के द्वारा सभी बच्चों व अभिभावकों को सम्मानित करते हैं। जिसका असर है कि आज 10 बच्चों को गोद लिया गया है उनको पुस्तक भेंट व कॉपी भी दी गयी।बेसिक में इस बदलाव के लिये हमें जिलाधिकारी द्वारा सम्मान- 2016 में राज्य स्तरीय आई.सी.टी.पुरुष्कार माननीय संयुक्त शिक्षा निदेशक अजय सिंह जी के द्वारा 2018 में, सी मैट इलाहाबाद में जेंडर पर आधारित स्टेट लेवल वर्कशाप में डायरेक्टर श्री संजय सिन्हा द्वारा बेस्ट मॉड्यूल, tlm के लिए सम्मान, जिलाधिकारी गोण्डा के द्वारा 21 जून-12018 को योग दिवस पर सम्मान, नेचर क्लब, रेऑफ साइंस द्वारा आयोजित सेमिनार में सम्मान मिला, पर्यावरण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए भारत, नेपाल, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश के द्वारा आयोजित अन्तराष्ट्रीय सेमिनार में अन्तराष्ट्रीय गाँधी पर्यावरण योद्धा सम्मान जनकपुर नेपाल से सम्मानित, मण्डल स्तरीय नवाचार कार्यशाला में सहायक शिक्षा निदेशक द्वारा सम्मानित किया गया।यूटा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा सम्मान, स्टेट लेवल इन्नोवेटिव लर्निंग वर्कशॉप में स्टेट इन्नोवेटिव ऑफिसर श्री संदीप द्विवेदी C S T UP के द्वारा नवाचार के लिए HDFC सर्व यू पी ग्रामीण बैंक मैनेजर के द्वारा विशेष सम्मान, खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा शाने वजीरगंज की उपाधि से सम्मानित, कला क्राफ्ट स्टेट लेवल प्रतियोगिता में जिले से अकेले मेरा चयन 10 लोगों में, कहानी, आदर्श पाठ योजना, ict प्रतियोगिता के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व सहायक शिक्षा निदेशक द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय के बच्चे व शिक्षक बेहतर कार्यों के लिए और कई सम्मान प्राप्त कर चुके हैं आज मेरे विद्यालय में 135 बच्चे नामांकित हैं व बेहतर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। बाबा मठिया के इस सफलता में उच्च अधिकारियों व अभिभावकों का समय- समय पर मार्गदर्शन मिलता रहता है। जिसके लिए में उनका आभारी हूँ।
📋प्रेरक संदेश📋
हर पत्थर की तकदीर संवर सकती है, शर्त ये है कि करीने से तराशा जाए।
सादर:-सुनील आनन्द (स०अ०)
पूर्व माध्यमिक विद्यालय बाबा की मठिया, वजीरगंज, गोण्डा।
संकलन:- भोला प्रसाद यादव
मिशन शिक्षण संवाद गोण्डा
नोट: मिशन शिक्षण संवाद परिवार में शामिल होने एवं अपना, अपने जनपद अथवा राज्य के आदर्श विद्यालयों का अनमोल रत्न में विवरण भेजने तथा मिशन शिक्षण संवाद से सम्बंधित शिकायत, सहयोग, सुझाव और विचार को मिशन शिक्षण संवाद के वाट्सअप नम्बर-9458278429 & 7017626809 और ई-मेल shikshansamvad@gmail.com पर भेज सकते हैं।
विमल कुमार
टीम मिशन शिक्षण संवाद
23-06-2019
Thanks All
ReplyDelete