अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक,95,अमिता शुक्ला,शाहजहांपुर
*👩🏻🏫अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक*
*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष और सफ़लता की कहानी*
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2351875458423371&id=1598220847122173
*👩👩👧👧महिला सशक्तीकरण- 95*
(दिनाँक- 06 जून 2019)
नाम--अमिता शुक्ला
पद-- प्रधानाध्यापक
विद्यालय--प्रा0 वि0 मठिया
ब्लाक - पुवायां, शाहजहाँपुर
*सफलता एवं संघर्ष की कहानी :-*
👉
नियुक्ति 16.12.98
प्र0अ0 - 08.08.13
********************
एक कमरे का स्कूल हमारा
सपने बड़े-बड़े हैं........
सकारात्मक सोच के साथ प्रधानाध्यापक पद पर कार्यभार ग्रहण करते ही विद्यालय को अग्रिम पंक्ति में लाना ही अपना लक्ष्य बना लिया।
एक कमरा, एक शिक्षक और 110 बच्चे.... ना खेल का मैदान, ना ही अन्य सुविधाएं अभिभावकों और समुदाय को विश्वास में लेकर कार्य प्रारंभ किया..... आज विद्यालय जनपद के उत्कृष्ट विद्यालयों की श्रेणी में हैं।
ब्लाक स्तर पर tlm "कबाड़ से जुगाड़" में प्रथम स्थान, डायट की नवाचार पुस्तिका में हमारे नवाचार "मछली पकड़ो पढ़ना सीखो" का प्रकाशन, खेल का मैदान ना होते हुए भी जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों का प्रतिभाग, ब्लाक स्तर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में कक्षा चार की छात्रा का प्रथम स्थान।
सबसे बड़ी उपलब्धि राज्य स्तरीय कहानी सुनाने की प्रतियोगिता में विजय और विभाग के दीक्षा एप पर महान व्यक्तित्व की कक्षा 6 की दो कहानियां मेरी आवाज में हैं।
इसी के साथ विद्यालय का भौतिक परिवेश आज इतना खूबसूरत है कि समुदाय का सहयौग भी मिलने लगा है।
जिला स्तरीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग तथा brp के रुप में कार्य।
इसी के साथ प्रतिबद्ध हूं कि विद्यालय का प्रत्येक बच्चा समाज में सर उठाकर चलने में सक्षम हो।
_✏संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*
Comments
Post a Comment