३३५~ अर्चना रानी (प्र.अ.) P.S. पंचहटिया, धर्मापुर, जौनपुर

🏅अनमोल रत्न🏅

मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जनपद- जौनपुर की अनमोल रत्न शिक्षिका बहन अर्चना रानी से करा रहे हैं। जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच और तन, मन, धन के समर्पित प्रयासों एवं सहयोग से अपने विद्यालय को सामाजिक विश्वास का केन्द्र बना दिया है जो हम सभी के लिए प्रेरक और अनुकरणीय है।

आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गये कुछ प्रेरक और अनुकरणीय प्रयासों को:-

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2351243841819866&id=1598220847122173

📋मेरी सफलता की यात्रा📋

मेरा नाम अर्चना रानी है। मेरी नियुक्ति 20 मार्च-2003 में प्राथमिक विद्यालय तरसंड, ब्लाक-धर्मापुर में हुई। मैं हमेशा से कुछ न कुछ अलग करने का सपना देखती थी मेरा यह सपना सच हुआ। जब 23 सितम्बर- 2009 में प्र०अ० के पद पर कार्यभार ग्रहण किया। मुझे बहुत कुछ करने का मौका मिला धीरे-धीरे मेरी मेहनत से मेरा सपना पूरा होते नजर आने लगा।





🔹सबसे पहले मैंने शिक्षा को गतिविधि से जोड़ा जो बच्चों को सबसे प्रिय है और बच्चे गतिविधियों में सबसे ज्यादा इंटरेस्ट लेते हैं।
🔹विद्यालय का रंग रोगन/tlm आकर्षक करवाया ताकि अभिभावकों और बच्चों पर कुछ अलग प्रभाव पड़े।
🔹पीने के पानी की समस्या से विभाग को बार-बार सूचित करने पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई तब मैंने बच्चों के लिए स्वयं सहायता से RO के पानी की व्यवस्था की।



🔹भयंकर गर्मी में बच्चों के लिए सामुदायिक सहयोग से बिजली की व्यवस्था की। भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से 5 पंखे मिल गए जिससे बच्चों को गर्मी से राहत मिली।भविष्य में कूलर की व्यवस्था होने वाली है।
🔹माँ मूर्ति ग्रुप ऑफ प्लांटेशन की तरफ से विद्यालय को एक सूचना बोर्ड और एक वृक्ष प्रांगण में लगा है।
🔹स्वयं सहायता से विद्यालय में गमले और पौधे लगाए गए हैं।
🔹स्कूल में बेहतर शिक्षा के लिए लैपटॉप, माइक, स्पीकर और प्रोजेक्टर खरीदा गया है।
🔹बच्चों से ही कई *टी एल एम* का निर्माण करवाया गया है।
और टी एल एम निर्माण के लिए सामग्री हमेशा विद्यालय में रखी गयी है।
🔹 विद्यालय के पंफलेट्स जिसमें स्कूल चलो अभियान के नारे लिखे थे, बंटवाये जो बच्चे ले जाकर घर की दीवारों पर चिपका दिए जिसका सकारात्मक प्रभाव हुआ।
🔹पिछले 2 साल से नामांकन-115 था जो 125 हो गया।
🔹ग्रीष्मावकाश में बच्चों को समर कैम्प के अंर्तगत कुंग फू क्लास लगवाई गयी।
🔹नव प्रवेशी बच्चों के लिए स्टेशनरी और प्रतिदिन चॉकलेट देकर विद्यालय आने के लिए उत्साहित किया जाने लगा है।
🔹बच्चों को प्रतिवर्ष जौनपुर के शाही किला का भ्रमण करवाया जाता है। भविष्य में वाराणसी भ्रमण करवाने की योजना है।


🔹बच्चों को प्रतिवर्ष जनपद के उच्च अधिकारियों द्वारा स्वच्छता पुरस्कार, प्रथम द्वितीय तृतीय और सबसे ज्यादा उपस्थिति पर सम्मानित करवाया जाता है।
🔹प्रतिमाह आखिरी दिन जन्मदिन मनाने की परंपरा और सबसे ज्यादा उपस्थिति पर उपहार दिया जाता है।
🔹प्रतिवर्ष कक्षा- 5 के बच्चों को वार्षिक परीक्षा के बाद ससम्मान पूर्वक विदाई करने की परंपरा चालू की गई है।
🔹 अभिभावकों को प्रतिमाह मीटिंग के लिए बुलाया जाता है जो उनके लिए नया अनुभव होता है । जिसके लिए उन्होंने प्रशंसा की।
🔹बच्चे स्वयं माइक से राष्ट्रगान, प्रतिज्ञा और प्रार्थना हिंदी और संस्कृत में करने लगे।
🔹सम्पूर्ण विकास के लिए छात्रों को नियमित योगासनों, PT अभ्यास।
🔹धर्मापुर के निवर्तमान BDO, पूर्व BSA, SDM जौनपुर और नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा व्यवस्था परिवर्तन के इन प्रयासों की प्रशंसा की गयी।
🔹RFC विभाग से मार्केटिंग इंस्पेक्टर चंदौली भूपेंद्र प्रताप द्वारा गणतंत्र दिवस/स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों को पुरस्कृत किया गया।







🔹विद्यालय पर छात्र मानक के अनुसार अध्यापक की कमी होने के कारण थोड़ा सा नामांकन प्रभावित हो रहा है। 125 बच्चों पर सिर्फ प्रधानाध्यापक और एक सहायक अध्यापक ही हैं।
🔹"निश्चित रूप से सरकारी स्कूलों में सकारात्मक परिवर्तन हो रहा है, यहॉ के बच्चे प्राइवेट स्कूल के बच्चों को टक्कर दे रहे हैं।"
*🔹बालिका शिक्षा से संबंधित मीना मंच /पॉवर एंजिल की जनपद की मास्टर ट्रेनर बनने का गौरव*।
*🔹जनपद स्तर पर ICT शैक्षिक उन्नयन कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सम्मान प्राप्त*।
*🔹धर्मापुर ब्लाक में ICT युक्त स्मार्ट क्लास का पहला विद्यालय होने पर बी एस ए द्वारा सम्मान पत्र प्राप्त*
*🔹SCERT STiR एडुकेशन में लीडरशिप के लिए सम्मान प्राप्त।*
*शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए जनपद स्तर से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सी.डी.ओ., डायट और जिलाधिकारी द्वारा अनेकों सम्मान प्राप्त।*

*🔹सन्देश - छात्रों की प्रतिभा को निखारना और राष्ट्र का नव निर्माण हमारा ही दायित्व है।*
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
*कदम बढ़ाया है तो रुकने का नाम नही लेंगे,*
*न थकेंगे न बैठेंगे विजय पताखा थाम लेंगे*
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
साभार - 🙏🏽
अर्चना रानी (प्र.अ.)
P.S. पंचहटिया, धर्मापुर, जौनपुर

संकलन: शिवम सिंह
टीम मिशन शिक्षण संवाद

नोट: आप अपने मिशन शिक्षण संवाद परिवार में शामिल होने एवं अपना, अपने जनपद और अपने राज्य के आदर्श विद्यालय का विवरण तथा शिकायत, सहयोग, सुझाव और विचार को मिशन शिक्षण संवाद के वाट्सअप नम्बर-9458278429 & 7017626809 और ई-मेल shikshansamvad@gmail.com पर भेज सकते हैं।

टीम मिशन शिक्षण संवाद
05-06-2019

Comments

Total Pageviews