३३४~ हरीकान्त शर्मा (प्र०अ०) PS मुखराई, मथुरा सदर, मथुरा

🏅अनमोल रत्न🏅

मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जनपद- मथुरा से अनमोल रत्न शिक्षक साथी भाई हरीकान्त जी से करा रहे हैं जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच और समर्पित व्यवहार कुशलता से अपने विद्यालय को सामाजिक विश्वास का केन्द्र बना दिया है जो हम सभी के लिए प्रेरक और अनुकरणीय है।

आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गये कुछ प्रेरक और अनुकरणीय प्रयासों को:-
https://www.facebook.com/1598220847122173/posts/2349983525279231/

सत्य को नकार मत
भ्रष्ट को डकार मत
नेकियों की राह पर ...
चले चलो...चले चलो
सत्य कर्म हाथ हो
साथियों का साथ हो,
दिल में लक्ष्य ठानकर ...
बढ़े चलो - बढ़े चलो !!

👉1.नाम :- हरीकान्त शर्मा (प्र.अ.)
प्राथमिक विद्यालय मुखराई, विकास खण्ड व जनपद मथुरा।
विद्यालय में नियुक्ति वर्ष-2009
विभाग में नियुक्ति वर्ष-2000

👉2. विद्यालय में आने के बाद समुदाय के सहयोग से लगभग 3 लाख रुपये लागत की मिट्टी का भराव विद्यालय प्रांगण में कराया एवं मुख्य द्वार से कक्षों तक इंटरलॉकिंग खड़ंजा निर्माण कराया गया।

👉3. विद्यालय परिवेश को आकर्षक एवं हरा-भरा बनाने केे लिए स्थानीय युवाओं के सहयोग से वृहद वृक्षारोपण कर नियमित देखभाल सिंचाई व काँटेदार तार लगाकर सुरक्षित एवं आकर्षक परिवेश का निर्माण किया तथा सिंचाई हेतु सबमर्सिबल पम्प की व्यवस्था स्टॉफ के सहयोग से की गई।

👉4. विद्यालय में बच्चों की नियमित उपस्थिति, ठहराव व नामांकन वृद्धि हेतु लगातार अभिभावक सम्पर्क के साथ-साथ शिक्षण में नवाचार (पाठ-नाटिका)/ गतिविधि का प्रयोग, ग्रीष्मकालीन अवकाश में समर कैम्प आयोजन एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से अभिभावकों में निरंतर जागरुकता का प्रसार किया गया है जिसके फलस्वरूप विद्यालय में नामांकन वृद्धि के साथ-साथ दैनिक औसत उपस्थिति 80 % से अधिक हुई।

👉5. अपेक्षाकृत कमजोर बच्चों हेतु संध्याकालीन नि:शुल्क उपचारात्मक शिक्षण की व्यवस्था प्र.अ. हरीकान्त शर्मा द्वारा की जा रही है।
👉6. शीत कालीन अवकाश में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी कराकर बच्चों के गायन, नृत्य, व अभिनय कौशल का विकास।
जिसके फलस्वरूप बच्चों द्वारा जिला स्तर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया।













👉7. विद्यालय व बच्चों की उपलब्धियाँ ....

✍a. जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए श्रीमान डायट प्राचार्य एवं बी.एस.ए. महोदय मथुरा द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान की गई।
✍b. श्रीमान डायट प्राचार्य एवं ए.डी.बेसिक महोदय आगरा द्वारा प्र. अ. हरीकान्त शर्मा को प्रोत्साहन पुरस्कार।
✍c. आदर्श संस्कार शाला द्वारा आयोजित जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में श्रीमान जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय द्वारा प्र. अ. हरीकान्त शर्मा को "आदर्श शिक्षा रत्न" पुरस्कार प्रदान किया गया।
✍d. श्री रामलीला महोत्सव राधाकुण्ड (मथुरा) में बच्चों द्वारा उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए समिति द्वारा बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मान किया।
✍e. जिला स्तरीय शत प्रतिशत उपस्थिति पुरस्कार विद्यालय की कक्षा 5th के छात्र सुभाष कुमार को श्रीमान बी.एस.ए महोदय द्वारा प्रदान किया गया।
✍f. विद्यालय की होनहार छात्रा कु.डॉली को ब्लाक मथुरा का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया।

👉8. संदेश एवं सुझाव :-

सत्य को नकार मत
भ्रष्ट को डकार मत
नेकियों की राह पर ...
चले चलो...चले चलो
सत्य कर्म हाथ हो
साथियों का साथ हो,
दिल में लक्ष्य ठानकर ...
बढ़े चलो - बढ़े चलो !!
सादरः🙏🙏🙏
हरीकान्त शर्मा (प्र०अ०)
PS मुखराई, मथुरा सदर, मथुरा

संकलन: डॉ अनीता मुदगल
टीम मिशन शिक्षण संवाद

नोट: आप अपने मिशन शिक्षण संवाद परिवार में शामिल होने एवं अपना, अपने जनपद और अपने राज्य के आदर्श विद्यालय का विवरण तथा शिकायत, सहयोग, सुझाव और विचार को मिशन शिक्षण संवाद के वाट्सअप नम्बर-9458278429 & 7017626809 और ई-मेल shikshansamvad@gmail.com पर भेज सकते हैं।

साभारः विमल कुमार
टीम मिशन शिक्षण संवाद
04-06-2019

Comments

Total Pageviews