मैं नन्हा बच्चा हूँ

मैं नन्हा बच्चा हूँ।
 हँसता हूँ, मुस्कुराता हूँ।
 रोता हूँ, चुप हो जाता हूँ।
 इंतजार करता हूँ।
आप आओगे, मुझे गले से  लगाओगे।
 मैं नन्हा बच्चा हूँ।
 खुश होता हूँ तो सारे काम करता हूँ।
नाराज होता हूँ तो आप सारे काम करवाते हो।
 फिर भी मैं इंतजार  करता हूँ।
 आप आओगे मुझे गले  से लगाओगे।
 मैं   नन्हा बच्चा हूँ।
मैं सोता हूँ तो भी आप याद आते हो।
मैं जागता हूँ तो भी आप  याद आते हो।
मैं हमेशा इंतजार करता हूँ।
 आप आओगे मुझे गले से लगाओगे।

रचयिता
दयानंद मिश्रा,
प्रधानाध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय सिद्धी,
विकासखंड-पहाड़ी,
जनपद-मिर्जापुर।

Comments

Total Pageviews