३३८~ मंजू वर्मा (प्र०अ०) पू०मा०वि० बरहा, सुरसा, हरदोई

🏅अनमोल रत्न🏅

मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जनपद- हरदोई की अनमोल रत्न शिक्षिका बहन मंजू वर्मा जी से करा रहे हैं जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच और समर्पित प्रेरक प्रयासों से विद्यालय को सामाजिक विश्वास का केन्द्र बनाते हुए ग्राम से लेकर प्रदेश स्तर तक सम्मानित स्थान दिलाया। जो हम सभी के लिए प्रेरक और अनुकरणीय है।

आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गये कुछ प्रेरक और अनुकरणीय प्रयासों को:-

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2359900707620846&id=1598220847122173

"हौसलें हों बुलन्द तो हर मुश्किल को आसमां बना देंगें,
छोटी टहनियों की क्या बिसात, हम बरगद को ही हिला देंगें!
वो और हैं जो बैठ जाते हैं थक कर मंजिल से पहले,
हम बुलंद हौसलें के दम पर आसमां को ही झुका देंगें।

मैं मंजू वर्मा (इ०प्र०अ०)
पू०मा०वि० बरहा, हरदोई

मेरी नियुक्ति 18-12-2012 को पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरहा, विकास क्षेत्र-सुरसा, जनपद-हरदोई में सहायक अध्यापक के पद पर हुई थी।

🔺 जब मेरी नियुक्ति विद्यालय में हुई थी तब विद्यालय में बाउंड्री वाल नहीं थी। इससे विद्यालय प्रांगण में बड़े-बड़े पेड़ जैसे:- नीम, बबूल, जामुन आदि के तो थे पर क्यारियां तथा फुलवारी नहीं थी और विद्यालय में स्थानीय लोगों व जानवरों का आवागमन बना रहता था।

🔺विद्यालय में मूलभूत वस्तुओं का अभाव था। पहले प्रधानाध्यापक जी से बाउंड्री वॉल के लिए कार्यालय में प्रार्थना पत्र देने का निवेदन किया और उन्होंने प्रार्थना पत्र दिया और मेरे विद्यालय में बाउंड्री वाल हो गई।
मुझे विद्यालय में निम्न समस्याओं का सामना करने पड़ा--------
🔺नामांकन के सापेक्ष उपस्थित।
🔺बच्चों का समय से विद्यालय में न आना।
🔺कक्षा के अनुसार शैक्षिक स्तर का न होना।
🔺समुदाय का सहयोग न मिलना।
🔺परिसर में गंदगी।



👉मेरे द्वारा किये गए प्रयास-------

🔴 निजी व्यय से पक्की क्यारियां व गेट बनवाया।
🔴वृहद वृक्षारोपण कराया।
🔴जिन कमरों में कबाड़ भरा पड़ा हुआ था उनकी साफ -सफाई कर व्यवस्थित किया।
🔴अभिलेखों को सुव्यवस्थित किया।
🔴प्रार्थना सभा के लिए निजी धन से माइक, स्पीकर की व्यवस्था की।
🔴 प्रार्थना सभा में प्रतिदिन अलग-अलग हिंदी व संस्कृत में प्रार्थना, सुविचार, प्रेरणा गीत कहानी, सामान्य ज्ञान प्रश्न, प्रतिज्ञा, अखबार के मुख्य समाचार, दैनिक पीटी व योग को नियमित रूप प्रारंभ करवाया।
🔴नियमित रूप से "गायत्री- मंत्र" व एक मुख्य आसान/प्राणायाम (मिशन शिक्षण संवाद) को करवाना।
🔴श्यामपट्ट सन्देश लिखवाना व उसका लिखित व मौखिक रूप से टेस्ट लेना।
🔴स्वयं व बच्चों के सहयोग से tlm का निर्माण किया।
🔴स्वयं करके सीखने के अवसर प्रदान किए।
🔴गतिविधि आधारित शिक्षण कराना।
🔴समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं (चित्रकला, निबंध, अंत्याक्षरी) आयोजित करना।
🔴कमजोर बच्चों के लिए उपचारात्मक कक्षा- शिक्षण की व्यवस्था की।
🔴कक्षा -कक्ष की दीवारों पर tlm व वॉल पेटिंग बनाई।
🔴सांस्कृतिक कार्यक्रम त्योहारों पर कराने प्रारंभ करवाए और बच्चों को समय-समय पर पुरस्कार दिए। ब्लाक स्तर व जनपद स्तर पर मार्च पास्ट पीटी डंबल आदि की शुरुआत की आवश्यक सामग्री व पी०टी०ड्रेस (निजी व्यय) आदि के लिए से व्यवस्था करवाई।
🔴"बाल मंजूषा" नामक त्रैमासिक बाल-पत्रिका 📕की शुरुआत की।
🔴बच्चों के लिये "आई डी कार्ड" व टाई-बेल्ट बनवाएं।
🔴"मीना मंच"👭👭 का गठन किया व कुशल संचालन किया, जिसके लिए मेरे विद्यालय का चयन मीना मंच के *मॉडल स्कूल* के लिए किया गया।
🔴क्राफ्ट में कबाड़ से निर्मित वस्तुएं बच्चों को सिखाई जा रही है।
🔴बच्चों के जन्मदिन, महापुरुषों के जन्मदिन राष्ट्रीय पर्वों को धूमधाम से मनाना।
🔴साक्षरता, मतदाता जागरूकता, वृक्षारोपण, स्वच्छता, जल संरक्षण बालिकाओं की शिक्षा आदि कार्यक्रमों पर रैली निकलवाकर समुदाय को जागृत करने में योगदान रहा।
🔴मीना मंच के बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक करना।
🔴विद्यालय प्रबंधन समिति का भी समुचित सहयोग प्राप्त हो रहा है। अभिवावकों से संपर्क करना जिससे बच्चों की उपस्थिति में वृद्धि हुई।
🔴पुस्तकालय व विज्ञान लैब को विकसित कर संचालित करना।
🔴प्रवेशोत्सव, मीना का जन्मदिन, विदाई समारोह आदि कार्यक्रम को करना।
🔴 *योगा शिविर* व स्वास्थ्य शिविर को आयोजित करना



















👉*विशेष* पुरस्कार---
🔹स्टार ऑफ़ द ईयर पुरस्कार देना।
🔹बेस्ट माता-अभिभावकों को पुरस्कार देना।
🔹100 प्रतिशत मासिक उपस्थित पुरस्कार।

📋 *विद्यालय की उपलब्धियाँ* 📋

👉ब्लॉक स्तर_________
मानचित्र, सुलेख, कबड्डी,
सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान।
👉जनपद स्तर_______
1- सुलेख, मानचित्र, पीटी व व्यायाम प्रदर्शन में प्रथम स्थान।
2- जिम्नास्टिक में दिव्तीय स्थान।
3- 2अक्टूबर व स्वतंत्रता दिवस पर भाषण में चतुर्थ व चित्रकला में प्रथम स्थान।
4- जिलाधिकारी महोदय द्वारा पॉवर एंजिल को पुरस्कार प्राप्त।

👉मण्डल स्तर_____
▪पीटी व व्यायाम प्रदर्शन में प्रतिभाग।
▪यूनिसेफ व राज्य परियोजना द्वारा बालिकाओं को सम्मानित किया गया।
▪बच्चों की उपस्थिति में बढ़ोत्तरी।
🏆 *शिक्षिका की उपलब्धियां*
♦खण्ड- शिक्षाधिकारी द्वारा ब्लॉक स्तर पर सम्मानित।
♦जिलाधिकारी द्वारा जनपद स्तर पर सम्मानित।
♦मिशन शिक्षण संवाद द्वारा सम्मानित।
♦बेटियां फाउंडेशन द्वारा व सामाजिक सस्थाओं द्वारा उत्कृष्ट शिक्षिका के रूप में सम्मान।
♦ITC कक्षा-शिक्षण में जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तर पर प्रतिभाग।








*सन्देश*
*सच्चा प्रयास कभी निष्फल नहीं होता।*

संकल्प:---
भविष्य में और भी मेहनत और लगन से कार्य करने का पूर्ण प्रयास करूँगी।
साभार:--
मंजू वर्मा (प्र०अ०)
पू०मा०वि० बरहा, हरदोई

संकलन:- आशीष शुक्ला
टीम मिशन शिक्षण संवाद

नोट: मिशन शिक्षण संवाद परिवार में शामिल होने एवं अपना, अपने जनपद अथवा राज्य के आदर्श विद्यालयों का अनमोल रत्न में विवरण भेजने तथा मिशन शिक्षण संवाद से सम्बंधित शिकायत, सहयोग, सुझाव और विचार को मिशन शिक्षण संवाद के वाट्सअप नम्बर-9458278429 & 7017626809 और ई-मेल shikshansamvad@gmail.com पर भेज सकते हैं।

विमल कुमार
टीम मिशन शिक्षण संवाद
16-06-2019

Comments

Total Pageviews