अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक ,23,प्रियंका पांडेय ,पीलीभीत

*👩🏻‍🏫अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक*

*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष और सफ़लता की कहानी*

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2300355750242009&id=1598220847122173

*👩‍👩‍👧‍👧महिला सशक्तिकरण- 23*
(दिनाँक- 30 मार्च 2019)

नाम-प्रियंका पाण्डेय
पद नाम-सहायक अध्यापक
विद्यालय - कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय कनाकोर
ब्लाक - ललारीखेड़ा
जनपद - पीलीभीत
सफलता एवं संघर्ष की कहानी :-
👉
1- इको क्लब का गठन जिसमें 51 सक्रिय बच्चों को सदस्य बनाया गया तथा इसके अंतर्गत उनको भेज भी दिए गए तथा इको गार्डन भी स्वयं तैयार किया गया।
2- जब मेरी नियुक्ति हुई तब परिसर में मात्र 3 अशोक के पेड़ थे और अब परिसर में छायादार पेड़ फूलों के पौधे 30 से ज्यादा सब्जियों के पौधे भी मौजूद हैं।
3- विद्यालय की दीवारो पर मेरे द्वारा बनायी गयी बहुत से महापुरूषो की पेन्टिंग व अन्य आवश्यक जानकारिया उपलब्ध है कुछ बेकार  दीवारो को पेन्टिंग द्वारा नवीनतम ढंग से जीवन्त किया गया है
4-  स्टोर रूम को विज्ञान प्रयोगशाला के रूप मे तैयार किया गया ।
5-  मीना मंच का गठन व प्रत्येक शनिवार सक्रिय संचालन।
6- Morning Assembly पर विशेष ध्यान - इसके अन्तर्गत गायत्री मंत्र, प्रार्थना, सुविचार, pledge, स्वच्छता व स्वास्थ्य के अन्तर्गत सामाजिक /व्यक्तिगत स्वच्छता की जाच, सुझाव, विशेष दिन का आयोजन इत्यादि का संचालन किया जाता है।
7- बाल परिषद् के गठन के अन्तर्गत 3 houses (tri colour) बनाये गये।
1. एकलवय हाऊस          (केसरिया )
2. टेरेसा हाऊस (सफेद )
3. शास्त्री हाऊस (हरा)
head girl/boy, house captain, sports captain, minitors इत्यादि पदों पर बच्चों का चयन करके उनको उनके उत्तरदायित्वो से अवगत कराया गया।
8- बच्चों का 'whatsapp group' बनाया गया जिसमें लगभग 30 से 35 बच्चे जुड़े हैं ताकि विद्यालय में होने वाले कार्यक्रमों व गतिविधियों को उनके परिवार वाले व पडोसी देख सके।
9- गांव के परिवेश व देहाती भाषा को दूर करने का नित्य प्रयास किया जाता है।
10- स्वयं तैयार की हुई कम्प्यूटराइजड students detail, letter head, students identity cards, PTM report इत्यादि उपलबध है।
11- कुछ रोचक करने के लिए कभी कभी बच्चों को English action song /poem, quiz competition, indoor games इत्यादि कराये जाते हैं।
12- नामांकन वृद्धि दर :-
       सत्र                    नामांकन
2015-16                   62
2016-17                   82
2017-18                  107
2018-19                  128

_✏संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*

Comments

Total Pageviews