मैं हूँ कठपुतली
विश्व कठपुतली दिवस
21 मार्च
सुन्दर सजीली मैं हूँ कठपुतली।
सुंदर सजीली मैं हूँ कठपुतली।।
राजस्थान से आयी हूँ।
बच्चों के मन को भायी हूँ।
सबको हँसाऊँ मैं हूँ कठपुतली।
सुंदर सजीली मैं हूँ कठपुतली।।
बड़ी-बड़ी मेरी आँखें हैं।
लंबी लंबी नाक है।
गर्दन हिलाऊं मैं हूँ कठपुतली।
सुंदर सजीली मैं हूँ कठपुतली।।
छम-छम करके नाचूँ मैं।
कूद-कूद के भागूँ मैं।
झूम-झूम के नाचूँ मैं हूँ कठपुतली।
सुंदर सजीली मैं हूँ कठपुतली।
सुंदर सजीली मैं हूँ कठपुतली।।
रचयिता
अनुरंजना सिंह,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोठिलिहाई,
जनपद-चित्रकूट।
21 मार्च
सुन्दर सजीली मैं हूँ कठपुतली।
सुंदर सजीली मैं हूँ कठपुतली।।
राजस्थान से आयी हूँ।
बच्चों के मन को भायी हूँ।
सबको हँसाऊँ मैं हूँ कठपुतली।
सुंदर सजीली मैं हूँ कठपुतली।।
बड़ी-बड़ी मेरी आँखें हैं।
लंबी लंबी नाक है।
गर्दन हिलाऊं मैं हूँ कठपुतली।
सुंदर सजीली मैं हूँ कठपुतली।।
छम-छम करके नाचूँ मैं।
कूद-कूद के भागूँ मैं।
झूम-झूम के नाचूँ मैं हूँ कठपुतली।
सुंदर सजीली मैं हूँ कठपुतली।
सुंदर सजीली मैं हूँ कठपुतली।।
रचयिता
अनुरंजना सिंह,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोठिलिहाई,
जनपद-चित्रकूट।
Comments
Post a Comment