अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक,22,रुचि त्रिवेदी ,कानपुर
*👩🏻🏫अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक*
*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष और सफ़लता की कहानी*
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2299715500306034&id=1598220847122173
*👩👩👧👧महिला सशक्तिकरण- 22*
(दिनाँक- 29 मार्च 2019)
नाम -रुचि त्रिवेदी
पद-इ ०प्र०अ०
विद्यालय-प्रा०वि०पासी का डेरा
विकास क्षेत्र -भीतरगांव ,कानपुर
*सफलता एवं संघर्ष की कहानी :-*
👉
शैक्षणिक योग्यता :-एम ए अंग्रेजी ,बी एड
प्रभाकर संगीत गायन एवं वादन
अन्य:-1-राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ,उत्तर प्रदेश लखनऊ में कला/क्राफ्ट/पपेट्री एवं संगीत का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त किया।
2-कानपुर नगर में कला/क्राफ्ट/पपेट्री एवं संगीत की ट्रेनिंग करवाकर अलग-अलग ब्लॉक् स्तर पर P. L. C. का गठन करवाया।
3-जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में अपने ब्लॉक् के छात्राओं का प्रतिभाग कराया।
4-बिठूर गंगा महोत्सव कानपुर 2018 में सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग ।
5-ब्लॉक् भीतरगांव कानपुर नगर में सांस्कृतिक कार्यक्रम की नोडल नियुक्त हुई।
6-उपस्थिति अभियान के तहत जागरूकता फैलाये व बच्चों को नियमित विद्यालय आने हेतु प्रेरित करने हेतु D. M. कानपुर नगर द्वारा सम्मान एवं प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ।
7-बेटी बचाओ व बेटी पढ़ाओ पर एक कम्पोजिशन जिसमें स्वर एवं संगीत मेरे द्वारा दिया गया है। कक्षा 1-5 की कविताओं को मेरे द्वारा लयबद्ध किया गया है जो कि मेरे व्यक्तिगत U -tube channel पर उपलब्ध है।
_✏संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*
Comments
Post a Comment