सप्ताह के दिन

सप्ताह में दिन होते सात, आओ जानें इनके नाम।
खेल-खेल में करना याद, क्योंकि आते रोज़ ये काम।
सौर मण्डल के ग्रहों पर, हैं आधारित इनके नाम।
आते क्रम में एक के बाद एक, कभी न बदलें अपना स्थान।
Sunday होता है रविवार, सप्ताह का जो पहला वार।
छुट्टी मनाओ, खेलो खेल, घूमो-फिरो संग परिवार।
Monday होता है सोमवार, सप्ताह का जो दूसरा वार।
सरपट हो के तुम तैयार, स्कूल चलो नहीं पड़ेगी मार।
Tuesday मतलब मंगलवार, सप्ताह का जो तीसरा वार।
पढ़-लिखकर तुम बनो महान, मंगलमय हो सब संसार।
Wednesday मतलब बुधवार, सप्ताह का जो चौथा वार।
करके थोड़ा तुम आराम, हो जाओ पढ़ने को फिर तैयार।
Thursday मतलब बृहस्पतिवार, सप्ताह का जो पाँचवा वार।
जब तक याद न हो जाये पाठ, पढ़ते जाओ बारम्बार।
Friday मतलब शुक्रवार, सप्ताह का जो छठवां वार।
पढ़ो-बढ़ो, सीखो संस्कार, शिक्षा का तुम करो प्रसार।
Saturday मतलब शनिवार, सप्ताह का जो अंतिम वार।
दृढ़ संकल्प लो शिक्षित होकर, जग में फैलाएँ उजियार।
मम्मी-पापा, भाई-बहन, पढ़ने का सब करो जतन।
शिक्षा है अनमोल रतन, शिक्षा है अनमोल रतन।।

रचयिता
सुप्रिया सिंह,
इं0 प्र0 अ0,
प्राथमिक विद्यालय-बनियामऊ 1,
विकास क्षेत्र-मछरेहटा,
जनपद-सीतापुर।

Comments

Total Pageviews