होली
रंग बिरंगी आई होली
बच्चे करते हँसी ठिठोली
पिचकारी ले ले कर भागे
इक दूजे के पीछे आगे
भूल गए हैं कंचा गोली
रंग बिरंगी आई होली
नीले, पीले, लाल, गुलाबी
हरे, बैंगनी और शराबी
बना बनाकर खेलें टोली
रंग बिरंगी आई होली
चुन्नू ने मुन्नू को पकड़ा
गोलू ने चेहरों को रगड़ा
फिर भी आपस में हमजोली
रंग बिरंगी आई होली
माँ कहती मत भीगो तुम अब
धमा चौकड़ी शान्त करो अब
बहुत हो चुकी अब तो होली
रंग बिरंगी आई होली
बच्चे करते हँसी ठिठोली
रचयिता
नरेन्द्र मगन,
प्राथमिक विद्यालय नगला भंडारी,
विकास खण्ड-कासगंज,
जनपद-कासगंज।
मो0-9411999468
बच्चे करते हँसी ठिठोली
पिचकारी ले ले कर भागे
इक दूजे के पीछे आगे
भूल गए हैं कंचा गोली
रंग बिरंगी आई होली
नीले, पीले, लाल, गुलाबी
हरे, बैंगनी और शराबी
बना बनाकर खेलें टोली
रंग बिरंगी आई होली
चुन्नू ने मुन्नू को पकड़ा
गोलू ने चेहरों को रगड़ा
फिर भी आपस में हमजोली
रंग बिरंगी आई होली
माँ कहती मत भीगो तुम अब
धमा चौकड़ी शान्त करो अब
बहुत हो चुकी अब तो होली
रंग बिरंगी आई होली
बच्चे करते हँसी ठिठोली
रचयिता
नरेन्द्र मगन,
प्राथमिक विद्यालय नगला भंडारी,
विकास खण्ड-कासगंज,
जनपद-कासगंज।
मो0-9411999468
Comments
Post a Comment