अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक,15,गीता रानी, गौतमबुद्ध नगर
*👩🏻🏫अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक*
*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष और सफ़लता की कहानी*
*👩👩👧👧महिला सशक्तिकरण- 15*
(दिनाँक- 22 मार्च 2019)
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2294653300812254&id=1598220847122173
*सफलता एवं संघर्ष की कहानी :-*
👉
👉🏻- *नाम- गीता रानी*
पद- प्रधानाध्यापिका
नियुक्ति वर्ष -24-7-09
विद्यालय-प्रा.वि.सलेमपुर गुर्जर न.1,वि.ख.दनकौर , जनपद-गौतम बुद्ध नगर (उ.प्र.
🔹 विद्यालय की पूर्व स्थिति -अव्यवस्थित शाला के कक्ष,सभी कमरो के टूटे हुए फर्श, क्षतिग्रस्त शौचालय, पेय जल की असुविधा
🔹विद्यालय किये गए परिवर्तन- शाला के शौचालय का नव निर्माण, कमरो के फर्श का भराव,विद्यालय मेँ पैंट, सभी कक्षों मेँ 3 डी पैंटिंग, पेयजल की सुविधा, जल निकासी में सुधार कक्षों के दरवाजो एवं छतों की फिटिंग व मरम्मत, पौधरोपण, नयी कुर्सिया एवं चटाइयां इत्यादि
🔹 विद्यालय परिवेश एवं उपयोगी संसाधनो मे निजी धन से हुए परिवर्तन--
(a)आधुनिक पुस्तकालय एवं टेबलेब तैयार कराई गयी
(b)टेबलेब-20 से 25 टेब wifi मे चलते हैं।
(c)शाला में 3 लैपटाॅप हे जिनके द्वारा बेहतर शिक्षा दी जाती हे
(d)शाला में ईयरफोन उपलब्ध
(e)शाला मेँ 2 माइक उपलब्ध
(f)शाला मेँ 2ब्लू टूथ उपलब्ध हे
(g)1असेम्बली सिस्टम उपलब्ध
(h)-20अडॉप्टर शाला में "
(i) 01ट्रॉली चार्जर उपलब्ध
*🔹आधुनिक पुस्तकालय🔹*
👉 07 बुक सेल्फ पुस्तकालय में है
👉🏻बुक्स- पुल्लिका प्रकाशन प्रथम व कथा प्रकाशन की बेहतर पुस्तके लगभग 400 के आसपास हे
🔹छात्रा संख्या , वार्षिक उपस्थिति का प्रतिशत तथा नामांकन एवं उपस्थिति बढ़ाने के हमारे प्रयास----
शैक्षणिक सत्र 2017_18मेँ 63%एवं सत्र 2018_19 मेँ 80% मेरे अथक प्रयासो द्वारा!
उपस्थिति बढ़ाने के प्रयास
🔹पालकों के घर जाकर,चौपाल करवाकर , रैली निकाल कर एवं प्रौढ़ शिक्षा के द्वारा!
🔹- विद्यालय मे मेरे प्रयासो से शिक्षण व्यवस्था ,शिक्षण गतिविधियां औऱ प्रेरक प्रयासो का विवरण म्यूज़िक द्वारा असेम्बली, एजुकेशनल ट्रिप, न्यूट्रीशन कैम्प के द्वारा अभिभावको को जानकारी, मासिक पुरस्कार द्वारा बच्चों को प्रेरित, महीने के अंतिम शनिवार (PTM)पालक शिक्षक मीटिंग द्वारा अभिभावकों को बच्चों की जानकारी, शनिवार को आर्ट एंड क्राफ्ट, स्पोर्ट्स, डांस, स्टोरी कॉम्पटीशन कम्यूनिकेशन स्किल्स डेव्लोप्लेड!
🔹विद्यालय की सामूहिक और् व्यक्तिगत उपलब्धियाँ --ब्लॉक स्तरीय दौड़ प्रतियोगिताओं मेँ विजेता, जिला स्तरीय दौड़ प्रतियोगिता सम्मानित केद्रीय मंत्री ड़ा महेश शर्मा द्वारा सम्मानित *Speech of importance of sports in life* विजेता नाटक विजेता जेवर ब्लॉक विज्ञान प्रतियोगिता विजेता .!
राज्य स्तरीय Ict प्रतियोगिता में विजेता होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
*प्रेरक संदेश* समर्पित शिक्षक ही अपने कार्यों के माध्यम से देश का उज्ज्वल भविष्य तैयार करता हैं अतः हमें अपने कार्य के प्रति पूर्णतया ईमानदार रहना चाहिए
_✏संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*
Comments
Post a Comment