चलो बचायें गौरैया
विश्व गौरैया (sparrow) दिवस
चलो बुलायें गौरैया
चलो बचायें गौरैया।
मिलकर सभी पुकारें फिर
आजा प्यारी गौरैया।
पेड़ लगाये हैं हमने
तेरी खातिर गौरैया।
ध्यान रखेंगे तेरा हम
आजा घर में गौरैया।
अपना दाना - पानी तू
खाजा - पीजा गौरैया।
हर घर में तेरा घर है
रहने आजा गौरैया।
आजा फिर से छत पर तू
चीं - चीं करने गौरैया।
निकल पड़े हैं हम सब अब
तुझे बचाने गौरैया।
बचपन सूना - सूना है
तेरे बिन सुन गौरैया।
घर के छोटे बच्चे सब
तुझे पुकारें गौरैया।
बहुत प्यार करते तुझसे
वापस आजा गौरैया।
रचयिता
अनार सिंह वर्मा,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगला गोदी,
जनपद-कासगंज।
972062564
चलो बुलायें गौरैया
चलो बचायें गौरैया।
मिलकर सभी पुकारें फिर
आजा प्यारी गौरैया।
पेड़ लगाये हैं हमने
तेरी खातिर गौरैया।
ध्यान रखेंगे तेरा हम
आजा घर में गौरैया।
अपना दाना - पानी तू
खाजा - पीजा गौरैया।
हर घर में तेरा घर है
रहने आजा गौरैया।
आजा फिर से छत पर तू
चीं - चीं करने गौरैया।
निकल पड़े हैं हम सब अब
तुझे बचाने गौरैया।
बचपन सूना - सूना है
तेरे बिन सुन गौरैया।
घर के छोटे बच्चे सब
तुझे पुकारें गौरैया।
बहुत प्यार करते तुझसे
वापस आजा गौरैया।
रचयिता
अनार सिंह वर्मा,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगला गोदी,
जनपद-कासगंज।
972062564
Comments
Post a Comment