अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक,10,आशा चौधरी ,एटा

*👩🏻‍🏫अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक*

*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष और सफ़लता की कहानी*

*👩‍👩‍👧‍👧महिला सशक्तिकरण- 10*
(दिनाँक- 17 मार्च 2019)

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2291224981155086&id=1598220847122173

नाम- *👩🏻‍🏫आशा चौधरी*(स0अ0)
*प्रा0वि0 नगला लोधा*
अवागढ़, एटा (उ0प्र0)
नियुक्ति- 19-11-2015
************************

*"रास्ते कम ही तय हुए हैं ...नेक राहों के, मगर सुकून है कि मंजिल बहुत प्यारी है।"*

💁🏻 मैंने प्रारम्भ में ही विषम परिस्थितियों का सामना कर सकारात्मक दृष्टिकोण से कार्य किया।

👉छात्र-छात्राओं को शिक्षण के साथ-साथ अतिरिक्त हस्तशिल्प कार्य,सृजनात्मक एंव रचनात्मक कार्य सिखाये गये जिससे छात्र छात्राओं की शैक्षिक सम्प्रति मे वृद्धि हुयी और छात्र छात्राये बहुमुखी विकास की अग्रसर हुये।
     
👉 खेलों में प्रतिदिन मेहनत करवा उन्हें मंडल पर फाइनल तक पहुँचाया। इससे पूर्व हमारे विद्यालय  से बच्चों ने खेल प्रतियोगिता में कभी भी प्रतिभाग नहीं किया था।
👉 3 वर्ष की अथक मेहनत से हमने अपने  विद्यालय को जिले में उत्कृष्ट विद्यालय की श्रेणी में ला दिया है।
👉 जिला स्तर पर Graded learning की BRP, बनकर सफलतापूर्वक ट्रेनिंग देकर अपने दायित्व का निर्वाह  किया।
वर्तमान समय में अपने ब्लॉक पर learning outcome व print rich environment and library management का प्रशिक्षण दिया है।
   👉अपने विद्यालय की पहचान  inovative pathashala में नामांकन कराकर करायी।3 वर्ष की अवधि में मैंने बेसिक शिक्षा विभाग से तीन प्रशस्ति पत्र प्राप्त किये है। जो कि मेरे जीवन की अमूल्य धरोहर है,अभी बहुत कार्य करना है सभी के सहयोग से  अपने विद्यालय  को बुलंदियों पर पहुँचाना है।

_✏संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*

Comments

Total Pageviews