अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक,08,नीलू चोपड़ा,सहारनपुर

*◆अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक◆*

*दिनांक 15 मार्च 2019*

*महिला सशक्तिकरण -08*
👉
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2289911361286448&id=1598220847122173

*◆मिशन शिक्षण संवाद  परिवार की बहनों की संघर्ष और सफलता की कहानी◆*

_हम शिक्षक हैं हम शिक्षा की तस्वीर बदल देंगे।_
*नीलू चोपडा़* (सह समन्वयक)
विकास क्षेत्र-बलियाखेड़ी,
*जनपद - सहारनपुर*
         
    बच्चों की किताब में 'क' से कलम है, 'ख' से खरगोश से
आइए लिखे उसमें कर्तव्यपरायणता, कर्म, खामोशी, खेल, प्रयत्न, पुरस्कार, प्रयास और भी बहुत कुछ.....
     शिक्षक के रुप में विद्यालय के भौतिक परिवेश, गतिविधि आधारित शिक्षण, सृजनात्मकता से बच्चों को जोड़ना, हमें पुस्तकों से पढा़ना ही नहीं, पुस्तकों से प्रेम करना सिखाना, उन्हें अन्तर्निहित शक्तियों से परिचित कराना, पर्यावरण स्वच्छता, समाज के प्रति स्वयं के कर्तव्यों से परिचित कराना। जनपद में होने वाली प्रत्येक गतिविधि, प्रतियोगिता में सक्रिय भूमिका का निर्वाह करते हुए
आत्मविश्वास जगाना आदि अध्यापक के मुख्य कर्तव्य हैं। इन्हीं गुणों को विस्तारित करते हुए नैतिक मूल्यों व जीवन कौशल शिक्षण पर बल देते हुए बच्चों का IQ, EQ, SQ लेवल बढ़ाने के लिए सहसमन्वयक के रुप में दूसरों को भी प्रेरित करने के लिए सदैव संकल्परत____

_✏संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

Total Pageviews