अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक,13,गुलिस्ताना अंसारी,हाथरस

*👩🏻‍🏫अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक*

*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष और सफ़लता की कहानी*

https://www.facebook.com/1598220847122173/posts/2293302777613973/

*👩‍👩‍👧‍👧महिला सशक्तिकरण- 13*
(दिनाँक- 20 मार्च 2019)

नाम-गुलिस्ताना अंसारी
पिता  -अब्दुल वाहिद अंसारी
पद-सहायक अध्यापिका
विद्यालय -मॉडल विद्यालय जोगिया 
ब्लॉक-मुरसान
जिला-हाथरस    
नियुक्ति तिथि- 2 जुलाई 2016

*सफलता एवं संघर्ष की कहानी :-*
👉

  मेरी प्रथम नियुक्ति प्राथमिक विद्यालय परसारा में सहायक अध्यापिका के पद पर हुई थी ।अपने प्रयासों से प्राथमिक विद्यालय परसारा से मुझे मिशन संवाद की लखनऊ कार्यशाला में जाने का अवसर प्रदान हुआ ।वर्तमान विद्यालय  MPS जोगिया में इस समय 192 बच्चे हैं । विद्यालय की शिक्षण गतिविधियों से प्रभावित होकर के अभिभावकों ने प्राईवेट स्कूल से हमारे  विद्यालय में एडमिशन कराया है। विद्यालय में बच्चो को क्राफ्ट,पपेट,खेल,आदि गतिविधियां कराई जाती हैं । विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए क्विज़, भाषण आदि गतिविधि जैसे Role play  आदि करवाती हूँ ।

   *प्रेरक संदेश*- -  मेरे विद्यालय से पढ़कर निकलने वाला हर विद्यार्थी भावी जीवन में  कर्मठ,संस्कारित ,बुद्धिमान नागरिक  बन सके ।।

_✏संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*

Comments

Total Pageviews

1163704