अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक ,03,शालिनी सक्सेना,सम्भल
*अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक*
*महिला सशक्तिकरण-03*
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2286910148253236&id=1598220847122173
◆मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष और सफलता की कहानी◆
श्रीमती शालिनी सक्सेना (प्र अ)
प्राथमिक विद्यालय तारापुर
ब्लॉक बनियाखेड़ा,सम्भल
संघर्ष और सफलता की कहानी:-
पर्यावरण का अलख जगा रही शालिनी सक्सेना
"हरियाली जहां खुशहाली वहां" के माध्यम से कर चुकी है ब्लॉक जनपद स्तर पर कार्यशाला का आयोजन
स्कूल में शिक्षण कार्य के साथ बच्चों व ग्रामीणों को पौधारोपण करने के लिए कर रही है प्रेरित
डीएम ,बीएसए के अलावा नेशनल,व प्रदेश स्तर पर हो चुकी है सम्मानित
जागरण संवाददाता बहजोई - देश -प्रदेश में सरकार द्वारा पर्यावरण को बचाए जाने के लिए पौधा रोपण करने के साथ ही तमाम कार्यक्रमों का आयोजन व प्रचार प्रसार पर करोडो रुपया की धनराशि खर्च की जा रही है | ऐसे में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित जनपद के गांव तारापुर में स्थित विद्यालय में प्रधानाध्यापक पद पर तैनात महिला शिक्षक शालिनी सक्सेना ने निस्वार्थ भाव व लगन के साथ पर्यावरण को बचाने एवं हरियाली को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने एक अपना लक्ष्य बनाया | जिसके तहत वह "हरियाली जहां खुशहाली वहां "कार्यक्रम का आयोजन जगह जगह करके शिक्षण कार्य से अलग हटकर वह स्कूली बच्चों व ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को हरियाली से होने वाले लाभ के बारे में जागरूक कर रही है |वह पौधारोपण अधिक से अधिक संख्या में करने के लिए बच्चों को उनके माता पिता को भी प्रेरित कर रही है | सक्सेना लगातार तीन वर्षों से अपने बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की हरियाली टीम के साथ बेसिक के बच्चों का समरकैम्प चला रही हैं |जिसमे अधिकारियों, स्वयं सेवी संस्थाओं, का सहयोग दिया जा रहा है |पति मनोज सक्सेना की मृत्यु हो जाने के बाद भी शालिनी सक्सेना का हरियाली के प्रति प्यार कम नहीं हुआ और वह अपने लक्ष्य की ओर बढ़ती चली जा रही हैं | शिक्षण कार्य के साथ साथ हरियाली पर भी विशेष ध्यान दे रही है साथ ही वह राज्य स्तर की प्रशक्षिका भी है,,, विद्यालय सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन की,,,, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ रूरल डेवलोपमेन्ट पंचायती राज हैदराबाद से राष्ट्रीय स्तर का प्रमाण पत्र मिला है |. निस्वार्थ भाव व लगन से शालिनी सक्सेना द्वारा हरियाली लगाने के प्रति लोगों को जागरूक करते देख जनपद के तत्कालीन जिला अधिकारी ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सम्मानित किया जा चुका है | उन्हें प्रदेश नेशनल स्तर पर भी सम्मान मिल चुका है |
*साभार: टीम मिशन शिक्षण संवाद*
Comments
Post a Comment