अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक,16,प्रीती शर्मा,कानपुर देहात

*👩🏻‍🏫अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक*

*मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष और सफ़लता की कहानी*

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2295352310742353&id=1598220847122173

*👩‍👩‍👧‍👧महिला सशक्तिकरण- 16*
(दिनाँक- 23 मार्च 2019)

नाम- प्रीती शर्मा
पद-प्रधानाध्यापिका
विद्यालय-प्रा.वि.करसा
वि.ख.- सरवनखेड़ा जिला कानपुर देहात
*सफलता एवं संघर्ष की कहानी :-*
👉 अगस्त 2014 से प्रधानाध्यापिका के पद पर कार्यरत हूँ। विद्यालय में मेरे द्वारा बहुत से कार्य किये।
▪विद्यालय में कक्षानुरूप में मानसिक स्तर के आधार पर  T.l.m/wall painting का कार्य  कराया ।
▪प्रत्येक वर्ष  🏫 विद्यालय  स्थापना दिवस समारोह का  आयोजन शुरू किया।
▪प्रत्येक कक्षा के लिए एक न्यूनतम शैक्षिक स्तर तय किया  तथा अपने  सहयोगी शिक्षकों के  साथ मिल कर उसे प्राप्त करने  का  प्रयास  किया।
▪पढाई के साथ खेल भी  आवश्यक  हैं इसलिए खेल सामग्री प्रत्येक कक्षा को उपलब्ध  करायी।
▪ नियमित उपस्थिति के लिए प्रतिमाह शतप्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र/छात्राओ  को पुरस्कृत करना शुरू किया।
▪2014  में अपने विकास खण्ड  के सबसेअव्यवस्थित और दूसरे सर्वाधिक छात्र संख्या वाले  विद्यालय के पद पर कार्यभार ग्रहण किया था।
▪ग्रामीण ,अभिभावक,बच्चे, साथी शिक्षक किसी की भी नजर में विद्यालय के प्रति सम्मान नही था।यह विद्यालय 1947 का स्थापित है।इसका एक बेहद गौरवशाली अतीत है।ग्रामसभा में निवासित लोगों की 3पीढियो ने  
विद्यालय से शिक्षा ग्रहण की थी।
प्राथमिक विद्यालय करसा की                                                            आज सरवनखेड़ा विकास खंड सबसे व्यवस्थित, अनुशासित् विद्यालय के रूप में पहचान है।
*प्रेरक संदेश: -* कर्तव्यनिष्ठा और स्वाभिमान के साथअपने दायित्वों का निर्वहन करना चाहिए और अपने प्रयासों को निरंतर जारी रखना चाहिए ।

_✏संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*

Comments

Total Pageviews