अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक,09,प्रियंका मलिक ,बिजनौर
*👩🏫अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस विशेषांक*
*_मिशन शिक्षण संवाद परिवार की बहनों की संघर्ष और सफलता की कहानी_*
*👩👩👧👧महिला सशक्तिकरण -09*
(दिनांक - 16 मार्च 2019)
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2290504911227093&id=1598220847122173
नाम - *प्रियंका मलिक* (स.अ.)
प्रा.वि.- मुक्करपुर खेमा
वि.ख.हल्दौर
*जनपद - बिजनौर*
_"कुछ किये बिना ही जय जयकार नही होती।_
_कोशिश करने वालों की कभी हार नही होती।। "_
सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करती यह पंक्तियाँ मुझे कुछ अलग ही जज्बा देती है । बेसिक शिक्षा विभाग से 14 अप्रैल 2009 से शिक्षा मित्र के रूप मेरी नियुक्ति हुयी थी और 1 जनवरी 2018 को मुझे स्थाई नियुक्ति मिली। हमेशा ही अपने शिक्षक के कर्त्तव्यों को पूर्ण निष्ठा और लगन के साथ निभाने का प्रयास किया
👉 शिक्षण को रोचक और ग्राहय बनाने के लिए ICT के प्रयोग के साथ गतिविधि आधारित शिक्षण का प्रभावपूर्ण ढंग से प्रयोग किया।
👉इंस्पायर अवार्ड में अपने वि.ख.के P.M.V के कार्य करने का अवसर मिला जिससे वि.ख. के 100 बच्चो को 5000/ रू प्रति बच्चे के अनुसार मिले।
👉विज्ञान माॅडल मे जनपद स्तर पर चयनित छात्र का मार्गदर्शन करने और विशेष तैयारी कराने का अवसर मिला वह छात्र राज्य स्तर पर चयनित होकर राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने पहुँचा।
👉आदरणीय B.E.O. सर श्री प्रमोद कुमार शर्मा जी द्वारा नवोदय परीक्षा की तैयारी हेतु "सुपर 50" कार्यक्रम में कार्य करने का अवसर प्रदान किया गया।
*प्रेरक संदेश-* _"शिक्षक बनना सबसे बड़ा उत्तरदायित्व का कार्य है क्योंकि सुशिक्षा ही है जो इंसान को मानवता से प्रेम करना सिखाती है।"_
_✏संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद*
Comments
Post a Comment