होली
फागुनी बयार रंगों की फुहार,
जब-जब आती है होली के संग;
भिगो जाती है तन-मन
बिखेर कर खुशियों के रंग।
पर, कुछ पल का उड़ता ये अबीर,
समय के साथ हो जाएगा धूमिल;
और दिखावटी-बनावटी रंग
हो जाएँगे धीरे-धीरे बदरंग।
तो क्यों न मनाएँ ऐसा पर्व
जिस पर रहे हमेशा गर्व,
वैमनस्य, कटुता, भेदभाव की
होलिका में देकर आहुति;
हर मानव सर्वत्र बिखेरे
मानवता के पक्के रंग।।
रचयिता
निशी श्रीवास्तव,
प्र0 अ0,
प्राथमिक विद्यालय रमपुरवा,
विकास खण्ड-बी0के0टी0,
जनपद-लखनऊ।
जब-जब आती है होली के संग;
भिगो जाती है तन-मन
बिखेर कर खुशियों के रंग।
पर, कुछ पल का उड़ता ये अबीर,
समय के साथ हो जाएगा धूमिल;
और दिखावटी-बनावटी रंग
हो जाएँगे धीरे-धीरे बदरंग।
तो क्यों न मनाएँ ऐसा पर्व
जिस पर रहे हमेशा गर्व,
वैमनस्य, कटुता, भेदभाव की
होलिका में देकर आहुति;
हर मानव सर्वत्र बिखेरे
मानवता के पक्के रंग।।
रचयिता
निशी श्रीवास्तव,
प्र0 अ0,
प्राथमिक विद्यालय रमपुरवा,
विकास खण्ड-बी0के0टी0,
जनपद-लखनऊ।
Wow!!
ReplyDelete