भारत में कौन क्या है

राष्ट्रपति हैं R.कोविंद,
P.M. नरेन्दर भाई।

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा
कहते हैं सब ताई।।

मल्लिकार्जुन विपक्ष सम्भाले
वाईस प्रेसिडेंट वेंकैय्या।

लोक सभा उपाध्यक्ष बने हैं
श्री थंबी दुररैय्या।।

कृषि मंत्री श्री राधामोहन, पंचायती राज्य नरेंद्र।
महिला बाल विकास मेनका इस्पात चौधरी वीरेंद्र।।

गृह मंत्रालय राजनाथ सिंह, सुषमा चलीं विदेश।
वित्त सम्भाले अरुण जेटली, वाणिज्यिक प्रभु सुरेश।।

नितिन गडकरी सड़क परिवहन
और जहाज रानी।

उमा भारती पेयजल, स्वच्छता
वस्त्रालय स्मृति ईरानी।।

फर्टिलाइजर और रसायन
मंत्री अनन्त कुमार।

सीतारमन सम्भाले रक्षा
J. p नड्डा स्वास्थ्य परिवार।

रचयिता
राजकुमार शर्मा,
प्रधानाध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय चित्रवार,
विकास खण्ड-मऊ,
जनपद-चित्रकूट।

Comments

Total Pageviews

1164144