Our Solar System

बच्चों हम सबके तो ऊपर रंगीला आकाश है
सूरज काका सबके आका वो ही सबसे खास हैं।
Our solar system, Our solar system --2

1 .सबसे छोटा साँवला, भूरा, बुद्ध जिसका नाम है
88 दिन में चक्कर काटे यह तो उसका काम है ।
इंग्लिश में जो mercury है, वह सूर्य के सबसे पास है ।
सूरज काका सबके आका वो ही सबसे खास हैं ।
Our solar system, Our solar system --2

2. सिलेटी, काला और चमकीला यह तो उसका ज़िक्र है,
225 दिन में घूमे, नाम जिसका शुक्र है ।
अंग्रेजी में Venus बोले बुद्ध के यह तो पास है,
सूरज काका सबके आका वो ही सबसे खास हैं।
Our solar system, Our solar system --2

3. हरी नीली पृथ्वी है अपनी, Earth भी जिसको कहते हैं, प्रेमभाव से मिल-जुल करके हम सब इस पर रहते हैं।
365 दिन में घूमे माँ जैसा अहसास है,
सूरज काका सबके आका वो ही सबसे खास हैं ।
Our solar system, Our solar system --2

4. Mars  मंगल को हैं कहते लाल ताँबे जैसा रंग है,
पूरे 687 दिन में यह तो सूर्य के संग है।
पृथ्वी जैसे मंगल पर भी तो पानी की आस है,
सूरज काका सबके आका वो ही सबसे खास हैं।
Our solar system, Our solar system --2

5. बृहस्पति सबसे बड़े हैं इनमें, गुलाबी रंग मतवाला है,
12 वर्ष में चक्कर काटे कोई न गड़बड़झाला है
Jupiter को जानें बच्चे मेरा यह प्रयास है,
सूरज काका सबके आका वो ही सबसे खास हैं ।
Our solar system, Our solar system --2

6. 29 वर्ष 5 महीने में शनि तो Round लगाता है,
लाल काला रंग है जिसका Ring से घिरता जाता है।
Saturn सब बोले हैं उसको यह तो इसकी शान है,
सूरज काका सबके आका वो ही सबसे खास हैं।
Our solar system, Our solar system --2

7. नीले अरुण 84 दिन में सूर्य का चक्कर लगाते हैं,
165 वर्ष में वरुण तो हद ही कर कर जाते हैं
आठों ग्रह बनाते मिलकर क्या Family बिंदास हैं,
सूरज काका सबके आका वो ही सबसे खास हैं।
Our solar system, Our solar system --2

Written by
Rashmi,
Head Teacher,
E.M.P.S.Gulabpur,
Block-Bhagynagar,
District-Auraiya.

Comments

Total Pageviews