बेसिक शिक्षा की तस्वीर
चलो मिलकर करें हम काम
दुनिया में हो हमारा नाम
चलो मिलकर चलायें अभियान
हर जगह हो बेसिक शिक्षा का गुणगान
प्राथमिक शिक्षा हो शत-प्रतिशत
100% नामांकन का हो लक्ष्य
गुणवत्तापूर्ण हो शिक्षण पद्धति
बच्चे रोज आयें ये हो जाए तय
हिन्दी गणित अंग्रेजी से
ना हो उनको कोई डर
विज्ञान के ज्ञान समझ लें
प्रकृति के रहस्यों को समझकर
इ, ई और उ, ऊ का अंतर जाना
A, B, C की कर ली पढ़ाई
आसान लगते हैं सवाल गणित के
विज्ञान है मन में समाई
ये जादू है नवाचारों का
बच्चों ने सीखे खेल-खेल में
खुद बनाते हैं टी एल एम ये
नहीं है कोई इनके मेल में
हमें सबको दिखाना है
शून्य से कैसे ऊँचाई पर चढ़ते हैं
अभाव में रहते बच्चे भी
प्रेरणा से कितने आगे बढ़ते हैं
आओ मिलकर बदलेंगे
हम सब बेसिक शिक्षा की तकदीर
भाग्योदय कर देंगे हम सब
बदलेगी बेसिक शिक्षा की तस्वीर
रचयिता
मृदुला वैश्य,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय मीठाबेल,
विकास खण्ड-ब्रह्मपुर,
ज़िला-गोरखपुर।
दुनिया में हो हमारा नाम
चलो मिलकर चलायें अभियान
हर जगह हो बेसिक शिक्षा का गुणगान
प्राथमिक शिक्षा हो शत-प्रतिशत
100% नामांकन का हो लक्ष्य
गुणवत्तापूर्ण हो शिक्षण पद्धति
बच्चे रोज आयें ये हो जाए तय
हिन्दी गणित अंग्रेजी से
ना हो उनको कोई डर
विज्ञान के ज्ञान समझ लें
प्रकृति के रहस्यों को समझकर
इ, ई और उ, ऊ का अंतर जाना
A, B, C की कर ली पढ़ाई
आसान लगते हैं सवाल गणित के
विज्ञान है मन में समाई
ये जादू है नवाचारों का
बच्चों ने सीखे खेल-खेल में
खुद बनाते हैं टी एल एम ये
नहीं है कोई इनके मेल में
हमें सबको दिखाना है
शून्य से कैसे ऊँचाई पर चढ़ते हैं
अभाव में रहते बच्चे भी
प्रेरणा से कितने आगे बढ़ते हैं
आओ मिलकर बदलेंगे
हम सब बेसिक शिक्षा की तकदीर
भाग्योदय कर देंगे हम सब
बदलेगी बेसिक शिक्षा की तस्वीर
रचयिता
मृदुला वैश्य,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय मीठाबेल,
विकास खण्ड-ब्रह्मपुर,
ज़िला-गोरखपुर।
Comments
Post a Comment