वृक्ष बचाओ
आओ बच्चों मिलकर
हम सब एक शपथ लेते हैं
रक्षा करेंगे वृक्षों की
खुद से ये वादा करते हैं
ये देते हैं आॅक्सीजन तो
हम सब साँसें लेते हैं
इनके बिना जीवन की कल्पना
कैसे हम कर सकते हैं
तापमान रखते हैं नियंत्रित
धरती की गर्मी ना बढने देते हैं
लेते कुछ नहीं हमसे ये
पर हम सबको बहुत कुछ देते हैं
जलस्तर हो जाता है कम
जहाँ वृक्ष नहीं होते हैं
सूनी सी दिखती है धरती
बादल भी नहीं बनते हैं
आओ मिलकर करें प्रयास
पेड़-पौधों को बचाना है
हो हमारा यही संकल्प
इनको जीवन दान दिलाना है
रचयिता
मृदुला वैश्य,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय मीठाबेल,
विकास खण्ड-ब्रह्मपुर,
ज़िला-गोरखपुर।
हम सब एक शपथ लेते हैं
रक्षा करेंगे वृक्षों की
खुद से ये वादा करते हैं
ये देते हैं आॅक्सीजन तो
हम सब साँसें लेते हैं
इनके बिना जीवन की कल्पना
कैसे हम कर सकते हैं
तापमान रखते हैं नियंत्रित
धरती की गर्मी ना बढने देते हैं
लेते कुछ नहीं हमसे ये
पर हम सबको बहुत कुछ देते हैं
जलस्तर हो जाता है कम
जहाँ वृक्ष नहीं होते हैं
सूनी सी दिखती है धरती
बादल भी नहीं बनते हैं
आओ मिलकर करें प्रयास
पेड़-पौधों को बचाना है
हो हमारा यही संकल्प
इनको जीवन दान दिलाना है
रचयिता
मृदुला वैश्य,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय मीठाबेल,
विकास खण्ड-ब्रह्मपुर,
ज़िला-गोरखपुर।
बहुत सुंदर और सही लिखा है
ReplyDelete