गणित के लक्ष्य
01 से 100 तक की संख्या
लगाओ उन्हें स्थानीय मान,
बच्चे तब समझेंगे
संख्या की पहचान।
दो अंक का एक अंक से
कर दो तुम पहल
जोड़ घटा हासिल वाले
प्रश्न होंगे हल।
गर गुना और भाग का
करना हो शाब्दिक हल
ले आओ इन्हें अखाड़े में
करो इनमे दंगल।
गणित के खेल निराले
मिलें ज्ञान विभिन्न
अंश, हर पर ऐसे बैठा
बना लिया एक भिन्न।
रचयिता
योगेश कुमार,
सहायक अध्यापक,
नंगला काशी
विकास खण्ड-धौलाना,
जनपद-हापुड़।
लगाओ उन्हें स्थानीय मान,
बच्चे तब समझेंगे
संख्या की पहचान।
दो अंक का एक अंक से
कर दो तुम पहल
जोड़ घटा हासिल वाले
प्रश्न होंगे हल।
गर गुना और भाग का
करना हो शाब्दिक हल
ले आओ इन्हें अखाड़े में
करो इनमे दंगल।
गणित के खेल निराले
मिलें ज्ञान विभिन्न
अंश, हर पर ऐसे बैठा
बना लिया एक भिन्न।
रचयिता
योगेश कुमार,
सहायक अध्यापक,
नंगला काशी
विकास खण्ड-धौलाना,
जनपद-हापुड़।
Comments
Post a Comment