ओजोन परत का संरक्षण
यह उत्सव है ज्ञान का
यह उत्सव विज्ञान का
बात है हमारी रक्षा की
धरती के जीवों की सुरक्षा की
आज 16 सितंबर दिन है खास
ओजोन परत संरक्षण दिवस है आज
सुरक्षा जरूरी है इस परत की
पर पहले जानें हम इसके काज
समताप मंडल में स्थित है यह
वायुमंडल की गैसों से ना मिल पाती है
हानिकारक सूर्य की किरणों से
सभी जीवों को यह बचाती है
पर घट रही यह गैस दिन-ब-दिन
कौन रहे इसका जिम्मेदार
क्या कारण है क्या है तथ्य
आओ करें हम इस पर बात
क्यों साल-दर-साल बढ़ रहा
धरती का यह तापमान
कौन से कारक हैं उत्तरदायी
जो घटा रहे ओजोन परत की शान
क्लोरोफ्लोरोकार्बन गैस है वह
जो दुश्मन है ओजोन परत की
फ्रिज, एसी में प्रयोग है होती
जो ओजोन परत को खत्म है करती
लग गया प्रतिबंध सीएफसी प्रयोग पर
किन्तु रुक ना पाया ओजोन परत क्षरण
तापमान बढ़ रहा धरती का
बढ़ता प्रदूषण भी है एक कारण
सोचो ओजोन परत ना होती तो
सभी जीव खतरे में हो जाते
सूर्य की किरणों की तीव्रता
हम सब सहन ना कर पाते
आओ मिलकर करें प्रयास
पृथ्वी को नष्ट होने से बचाएँगे
सीएफसी प्रयोग व प्रदूषण रोकेंगे
पृथ्वी को स्वच्छ व सुंदर बनाएँगे
रचयिता
मृदुला वैश्य,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय मीठाबेल,
विकास खण्ड-ब्रह्मपुर,
ज़िला-गोरखपुर।
यह उत्सव विज्ञान का
बात है हमारी रक्षा की
धरती के जीवों की सुरक्षा की
आज 16 सितंबर दिन है खास
ओजोन परत संरक्षण दिवस है आज
सुरक्षा जरूरी है इस परत की
पर पहले जानें हम इसके काज
समताप मंडल में स्थित है यह
वायुमंडल की गैसों से ना मिल पाती है
हानिकारक सूर्य की किरणों से
सभी जीवों को यह बचाती है
पर घट रही यह गैस दिन-ब-दिन
कौन रहे इसका जिम्मेदार
क्या कारण है क्या है तथ्य
आओ करें हम इस पर बात
क्यों साल-दर-साल बढ़ रहा
धरती का यह तापमान
कौन से कारक हैं उत्तरदायी
जो घटा रहे ओजोन परत की शान
क्लोरोफ्लोरोकार्बन गैस है वह
जो दुश्मन है ओजोन परत की
फ्रिज, एसी में प्रयोग है होती
जो ओजोन परत को खत्म है करती
लग गया प्रतिबंध सीएफसी प्रयोग पर
किन्तु रुक ना पाया ओजोन परत क्षरण
तापमान बढ़ रहा धरती का
बढ़ता प्रदूषण भी है एक कारण
सोचो ओजोन परत ना होती तो
सभी जीव खतरे में हो जाते
सूर्य की किरणों की तीव्रता
हम सब सहन ना कर पाते
आओ मिलकर करें प्रयास
पृथ्वी को नष्ट होने से बचाएँगे
सीएफसी प्रयोग व प्रदूषण रोकेंगे
पृथ्वी को स्वच्छ व सुंदर बनाएँगे
रचयिता
मृदुला वैश्य,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय मीठाबेल,
विकास खण्ड-ब्रह्मपुर,
ज़िला-गोरखपुर।
Comments
Post a Comment