हिन्दी स्वर माला गीत

हिन्दी स्वर माला गीत
       भाग - 1

'अ' से अनार का मीठा दाना
'अ' से अमरुद रोज है खाना

'आ' से आम है पक्का - पक्का
'आ' से आलू न खाना कच्चा

'इ' से इमली खट्टी मीठी
'इ' से  इंद्रधनुष देखो बिट्टी

'ई' से ईख गन्ना को कहते
'ई' से ईंट का घर बनाकर रहते

'उ' से उल्लू की आँखें गोल
 'उ' से उपहार का मूल्य न तोल

'ऊ' से ऊन का गोला लाओ
'ऊ' से ऊँट को रेत का जहाज बताओ

'ऋ' से ऋषि वन में रहते
'ऋ' से ऋग्वेद को पुरातन वेद हैं कहते

रचयिता
रिंकू कुमारी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय भिखारीपुर,
विकास खण्ड-सदर,
जनपद-चंदौली।

Comments

Total Pageviews