हिंदी स्वर माला गीत
हिंदी स्वर माला गीत
भाग - 2
'ए' से एड़ी का रखो ध्यान
'ए' से एकतारा लो और गाओ गान
'ऐ' से ऐनक दादा जी लगाते
'ऐ' से ऐरावत हाथी को बुलाते
'ओ' से ओखल में कूटो धान
'ओ' से ओंकार का पा लो ज्ञान
'औ' से औरत होती है महान
'औ' से औषधि का न होता सबको ज्ञान
'अं' से अंगूर होता मीठा
'अं' से अंडा खा लो रीटा
'अः' (अहः) लगे सबको प्यारा
सुंदर प्यारा सा देश हमारा ।।
रचयिता
रिंकू कुमारी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय भिखारीपुर,
विकास खण्ड-सदर,
जनपद-चंदौली।
भाग - 2
'ए' से एड़ी का रखो ध्यान
'ए' से एकतारा लो और गाओ गान
'ऐ' से ऐनक दादा जी लगाते
'ऐ' से ऐरावत हाथी को बुलाते
'ओ' से ओखल में कूटो धान
'ओ' से ओंकार का पा लो ज्ञान
'औ' से औरत होती है महान
'औ' से औषधि का न होता सबको ज्ञान
'अं' से अंगूर होता मीठा
'अं' से अंडा खा लो रीटा
'अः' (अहः) लगे सबको प्यारा
सुंदर प्यारा सा देश हमारा ।।
रचयिता
रिंकू कुमारी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय भिखारीपुर,
विकास खण्ड-सदर,
जनपद-चंदौली।
Comments
Post a Comment