हिंदी को अपनाएँ

आओ हिंदी को अपनाएँ।
जीवन को हम सरस बनाएँ।।
मन के भावों को कह पाएँ।
जो हम हिंदी अपनाएँ।।।

बड़ों को आप छोटों को तुम।
बस हिंदी में ही है ये गुण।।
रखो हिंदी का तुम मान।
करो न तुम इसका अपमान।।।

रचयिता
मनीषा पाल,
प्रधानाध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय नरसिंहपुर कछुआ,
विकास खण्ड-कड़ा, 
जनपद-कौशाम्बी।

Comments

Total Pageviews

1164167