ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप
ऑस्ट्रेलिया इकलौता देश है ऐसा,
जो महाद्वीपों में सबसे छोटा,
इसमें है कई राज ऐसे,
गुलाबी झील और बर्निंग माउंटेन जैसे,
प्रशांत हिंद महासागर घेरे इसको,
जेम्स कुक ने है खोजा जिसको,
दुनिया का सबसे लंबा मार्ग,
हाईवे वन है उसका नाम,
लाल कंगारू है राष्ट्रीय पशु,
दस हज़ार से ज्यादा समुद्री बीच,
घूमो तो जाए 27 साल बीत,
जिसकी 70 फ़ीसदी आबादी,
हर खेलों में नाम कमाती।
रचयिता
ऋचा सिंह मलिक,
सहायक अध्यापिका,
कम्पोज़िट विद्यालय सुल्तानपुर,
विकास खण्ड-मुरादनगर,
जनपद-गाजियाबाद।
जो महाद्वीपों में सबसे छोटा,
इसमें है कई राज ऐसे,
गुलाबी झील और बर्निंग माउंटेन जैसे,
प्रशांत हिंद महासागर घेरे इसको,
जेम्स कुक ने है खोजा जिसको,
दुनिया का सबसे लंबा मार्ग,
हाईवे वन है उसका नाम,
लाल कंगारू है राष्ट्रीय पशु,
दस हज़ार से ज्यादा समुद्री बीच,
घूमो तो जाए 27 साल बीत,
जिसकी 70 फ़ीसदी आबादी,
हर खेलों में नाम कमाती।
रचयिता
ऋचा सिंह मलिक,
सहायक अध्यापिका,
कम्पोज़िट विद्यालय सुल्तानपुर,
विकास खण्ड-मुरादनगर,
जनपद-गाजियाबाद।
Comments
Post a Comment