नशा है नाश की निशानी
यह जो तंबाकू का नशा है
नशा है नाश की निशानी
बर्बाद हुआ वही इससे
बात जिसने न मानी
बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू,
गुटखा और पान मसाला
इसने न जाने कितने ही
घरों को तबाह कर डाला
सेहत के लिए हैं हानिकारक
लिखा है इसके रैपर पर
फिर भी जान गँवाने से
लगता ना तनिक लोगों को डर
इसके अधिक सेवन से
हो जाते है भयंकर रोग
टी.बी., हाई बी.पी., दमा और कैंसर
निमोनिया, हृदय रोग और स्ट्रोक
आज पथभ्रष्ट हुआ
ये देश का युवा
न होश में है खुद
न देश को सँभाल रहा
दोस्तों के साथ मौज करने
हुक्का बार में भी जा रहा
आज एंटी टोबैको दिवस पर
हम संकल्प यही उठाएँ
खुद भी बचे रहेंगे इससे
औरों को भी तंबाकू के सेवन से हम बचाएँ
अब ना कोई और
यूँ जिंदगी को गँवाएँ
तंबाकू के नशे से
आओ हम देश को बचाएँ।
रचयिता
रेनू चौधरी,
सहायक अध्यापक,
कंपोजिट विद्यालय असालतनगर,
विकास खण्ड-मुरादनगर,
जनपद-गाजियाबाद।
नशा है नाश की निशानी
बर्बाद हुआ वही इससे
बात जिसने न मानी
बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू,
गुटखा और पान मसाला
इसने न जाने कितने ही
घरों को तबाह कर डाला
सेहत के लिए हैं हानिकारक
लिखा है इसके रैपर पर
फिर भी जान गँवाने से
लगता ना तनिक लोगों को डर
इसके अधिक सेवन से
हो जाते है भयंकर रोग
टी.बी., हाई बी.पी., दमा और कैंसर
निमोनिया, हृदय रोग और स्ट्रोक
आज पथभ्रष्ट हुआ
ये देश का युवा
न होश में है खुद
न देश को सँभाल रहा
दोस्तों के साथ मौज करने
हुक्का बार में भी जा रहा
आज एंटी टोबैको दिवस पर
हम संकल्प यही उठाएँ
खुद भी बचे रहेंगे इससे
औरों को भी तंबाकू के सेवन से हम बचाएँ
अब ना कोई और
यूँ जिंदगी को गँवाएँ
तंबाकू के नशे से
आओ हम देश को बचाएँ।
रचयिता
रेनू चौधरी,
सहायक अध्यापक,
कंपोजिट विद्यालय असालतनगर,
विकास खण्ड-मुरादनगर,
जनपद-गाजियाबाद।
Comments
Post a Comment