ईद मुबारक
ऐ रब तेरे आगे
मेरा वजूद क्या
तुझसे जीवन
तुझसे ही हौंसला,
तू मेहरबान तो
ये जहान अच्छा
तू गर खफ़ा तो
जिन्दगी तबाह,
अरमान तुमसे
ख्वाहिश भी तुमसे
हरसूं जन्नत का
पैगाम भी तुमसे,
तेरी इबादत से
हमारा घरबार चले
तेरे दरबार से
दुनिया इक तले,
तू रहमत कर
ऐ मेरे मालिक
मेरी जन्नतें भी
शोख जुस्तजू हों,
तुम से शोहरत
तुम से ही दौलत
तेरे रहमो करम से
बन जाए किस्मत,
मेरे पाक हमराह
तू हिम्मत दे मुझे
कि मरते दम तक
तेरे उसूल पे चलूँ,
ऐसा करतब कर
ऐ मेरे प्यारे मौला
कि हर फिजाओं में
सिर्फ तू नजर आए!!
रचयिता
चैतन्य कुमार,
सहायक शिक्षक,
मध्य विद्यालय तीरा,
ग्राम+पत्रालय:- तीरा खारदह,
प्रखण्ड:- सिकटी,
भाया:- कुर्साकाँटा,
जिला:- अररिया,
राज्य:- बिहार।
मेरा वजूद क्या
तुझसे जीवन
तुझसे ही हौंसला,
तू मेहरबान तो
ये जहान अच्छा
तू गर खफ़ा तो
जिन्दगी तबाह,
अरमान तुमसे
ख्वाहिश भी तुमसे
हरसूं जन्नत का
पैगाम भी तुमसे,
तेरी इबादत से
हमारा घरबार चले
तेरे दरबार से
दुनिया इक तले,
तू रहमत कर
ऐ मेरे मालिक
मेरी जन्नतें भी
शोख जुस्तजू हों,
तुम से शोहरत
तुम से ही दौलत
तेरे रहमो करम से
बन जाए किस्मत,
मेरे पाक हमराह
तू हिम्मत दे मुझे
कि मरते दम तक
तेरे उसूल पे चलूँ,
ऐसा करतब कर
ऐ मेरे प्यारे मौला
कि हर फिजाओं में
सिर्फ तू नजर आए!!
रचयिता
चैतन्य कुमार,
सहायक शिक्षक,
मध्य विद्यालय तीरा,
ग्राम+पत्रालय:- तीरा खारदह,
प्रखण्ड:- सिकटी,
भाया:- कुर्साकाँटा,
जिला:- अररिया,
राज्य:- बिहार।
Comments
Post a Comment