अवस्था परिवर्तन
पदार्थ की अवस्थाएँ तीन,
ठोस, द्रव, गैस का कर चिंतन।
एक-दूसरे में बदलेंगे इन्हें,
पढ़ेंगे अवस्था परिवर्तन।।
ठोस गर्म हो, बन जाए द्रव,
क्रिया ये कहलाती है गलन।
द्रव को और गर्म करने पर,
गैस का बनना वाष्पन।।
गैस हो ठंडी, बन जाए द्रव,
क्रिया कहाए संघनन।
द्रव ठंडा हो, ठोस बने तो,
प्रक्रिया है हिमायन।।
ठोस से सीधे गैस बने तो,
कहते हैं उर्ध्वपातन।
गैस से सीधे ठोस का बनना,
कहलाता है निक्षेपण।।
रचयिता
दीप्ति सक्सेना,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटसारी,
विकास क्षेत्र-आलमपुर जाफराबाद,
जनपद-बरेली।
ठोस, द्रव, गैस का कर चिंतन।
एक-दूसरे में बदलेंगे इन्हें,
पढ़ेंगे अवस्था परिवर्तन।।
ठोस गर्म हो, बन जाए द्रव,
क्रिया ये कहलाती है गलन।
द्रव को और गर्म करने पर,
गैस का बनना वाष्पन।।
गैस हो ठंडी, बन जाए द्रव,
क्रिया कहाए संघनन।
द्रव ठंडा हो, ठोस बने तो,
प्रक्रिया है हिमायन।।
ठोस से सीधे गैस बने तो,
कहते हैं उर्ध्वपातन।
गैस से सीधे ठोस का बनना,
कहलाता है निक्षेपण।।
रचयिता
दीप्ति सक्सेना,
सहायक अध्यापक,
पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटसारी,
विकास क्षेत्र-आलमपुर जाफराबाद,
जनपद-बरेली।
पदार्थ की अवस्थाओं का सजीव वर्णन
ReplyDelete