आओ हम सब पढ़े पढ़ायें

आओ हम सब पढ़े पढ़ायें,
बच्चों को सही राह दिखायें।
बार-बार हाथ धुलवायें,
मुँह आँखों को नहीं छुआयें।
आओ हम सब पढ़े पढ़ायें,
बच्चों को सही राह दिखायें।
खेले कूदें, खाना खायें,
घर में रहकर मन बहलायें।
आओ हम सब पढ़े पढ़ायें,
 बच्चों को सही राह दिखायें।
घर के बाहर कहीं ना जायें,
कोरोना को दूर भगायें।
आओ हम सब पढ़े पढ़ायें,
बच्चों को सही राह दिखायें।

रचयिता
अनुराधा सिंह, 
वार्डन,
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बहजोई,
जनपद-संभल।

Comments

Total Pageviews

1165022