पत्रकारिता दिवस

30 मई है विशेष हर वर्ष
मनाते हिन्दी पत्रकारिता दिवस।
इसी दिन प्रथम समाचार पत्र
उदन्त मार्तण्ड का शुरू हुआ प्रकाशन।

पत्रकारिता के हैं अनेक माध्यम
अखबार, पत्रिकाएँ, रेडियो, दूरदर्शन।
आधुनिक युग में क्षेत्र हुआ व्यापक
सोशल मीडिया न्यूज़ चैनल बने ताकत।

बिना इसके शून्य है संसार
देता पूरी दुनिया का ज्ञान-सार।
क़लम की ताकत है हथियार
जीती गई इससे लड़ाईयाँ बेशुमार।

क़लम बोलती है राज़ खुलते हैं
तख़्त-ओ-ताज रातों-रात बदलते हैं।
नहीं क़लम का हो कभी दुरूपयोग
दुरुपयोग से लगता समाज को रोग।

पत्रकारिता में जो लोग
करते दिन-रात सेवा परिश्रम।
घर बैठे देते हमें विश्व ज्ञान
उनकी पत्रकारिता को हमारा नमन।

रचयिता 
मोनिका रावत मगरूर,
सहायक अध्यापक,
राजकीय प्राथमिक विद्यालय पैठाणी,
विकास खण्ड-थलीसैंण, 
जनपद-पौड़ी गढ़वाल,
उत्तराखण्ड।

Comments

  1. वाह ...अच्छा लिखा है..

    ReplyDelete
    Replies
    1. बहुत बहुत आभार....🙏🙏💐💐

      Delete
  2. Replies
    1. बहुत बहुत आभार🙏🙏💐💐

      Delete

Post a Comment

Total Pageviews