मिशन शिक्षण संवाद
मिशन शिक्षण, स्वयं की एक पहल,
गतिविधि शिक्षण की चहल-पहल।
सरकारी स्कूल का स्तर उठाने,
शिक्षक लगे हैं इसे जुटाने।।
शिक्षण की पद्धतियाँ नई -नई,
सबके द्वारा आतीं कई -कई।
खेल विधि और करके सीखें,
अब बच्चों में, है ये दिखे।।
अमीर गरीब का, भेद न करते,
छोटे-बड़े को, समान समझते।
शिक्षण की नई तकनीकी सिखाते,
भयमुक्त वातावरण हैं बनाते।।
घर बैठे ऑनलाइन शिक्षण कराते,
विद्यालय बन्द, अहसास न कराते।
हर रोज नवीन सामग्री जुटाते,
मिशन टीम है उनको कहते।।
संकट के इस महाकाल में,
महामारी का भयंकर वार है।
मिशन जुटा है यूँ करने में,
बाती जलती जैसे दीये में है।।
घर- घर बाँट रहा ज्ञान,
साथ में योग और ध्यान।
चित्रकारी भी है समान
स्कूल का बड़ा रहे मान।।
ऑनलाइन टेस्ट कराकर,
तकनीकी ज्ञान सिखा रहे,
बच्चे भी उत्साहित होकर,
शिक्षण के नये आयाम सीख रहे।।
रचयिता
सन्नू नेगी,
सहायक अध्यापक,
राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय सिदोली,
विकास खण्ड-कर्णप्रयाग,
जनपद-चमोली,
उत्तराखण्ड।
गतिविधि शिक्षण की चहल-पहल।
सरकारी स्कूल का स्तर उठाने,
शिक्षक लगे हैं इसे जुटाने।।
शिक्षण की पद्धतियाँ नई -नई,
सबके द्वारा आतीं कई -कई।
खेल विधि और करके सीखें,
अब बच्चों में, है ये दिखे।।
अमीर गरीब का, भेद न करते,
छोटे-बड़े को, समान समझते।
शिक्षण की नई तकनीकी सिखाते,
भयमुक्त वातावरण हैं बनाते।।
घर बैठे ऑनलाइन शिक्षण कराते,
विद्यालय बन्द, अहसास न कराते।
हर रोज नवीन सामग्री जुटाते,
मिशन टीम है उनको कहते।।
संकट के इस महाकाल में,
महामारी का भयंकर वार है।
मिशन जुटा है यूँ करने में,
बाती जलती जैसे दीये में है।।
घर- घर बाँट रहा ज्ञान,
साथ में योग और ध्यान।
चित्रकारी भी है समान
स्कूल का बड़ा रहे मान।।
ऑनलाइन टेस्ट कराकर,
तकनीकी ज्ञान सिखा रहे,
बच्चे भी उत्साहित होकर,
शिक्षण के नये आयाम सीख रहे।।
रचयिता
सन्नू नेगी,
सहायक अध्यापक,
राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय सिदोली,
विकास खण्ड-कर्णप्रयाग,
जनपद-चमोली,
उत्तराखण्ड।
बेहतरीन कविता👌👌👌
ReplyDeleteसुन्दर रचना
ReplyDeleteSo nice poem
ReplyDelete